Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 राजाओं 3:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 उन्‍होंने उनके नगरों को खण्‍डहर कर दिया। प्रत्‍येक इस्राएली सैनिक ने उनके उपजाऊ खेतों पर एक-एक पत्‍थर फेंका, और उनको पत्‍थरों से पाट दिया। उन्‍होंने पानी के झरनों को पूर दिया। उनके उत्तम वृक्ष काट डाले। अन्‍त में राजधानी कीर-हरेशेत ही शेष रही। पर उनको भी गोफन चलाने वाले इस्राएली सैनिकों ने घेर लिया, और नष्‍ट कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 इस्राएलियों ने नगरों को पराजित किया। उन्होंने मोआब के हर एक अच्छे खेत में अपने पत्थर फेंके। उन्होंने सभी पानी के सोतों को रोक दिया और उन्होंने सभी अच्छे पेड़ों को काट डाला। इस्राएली लगातार कीर्हरेशेत तक लड़ते गए। सैनिकों ने कीर्हरेशेत का भी घेरा डाला और उस पर भी आक्रमण किया!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 और उन्होंने नगरों को ढा दिया, और सब अच्छे खेतों में एक एक पुरुष ने अपना अपना पत्थर डाल कर उन्हें भर दिया; और जल के सब सोतों को भर दिया; और सब अच्छे अच्छे वृक्षों को काट डाला, यहां तक कि कीर्हरेशेत के पत्थर तो रह गए, परन्तु उसको भी चारों ओर गोफन चलाने वालों ने जा कर मारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 और उन्होंने नगरों को ढा दिया, और सब अच्छे खेतों में एक एक पुरुष ने अपना अपना पत्थर डाल कर उन्हें भर दिया; और जल के सब सोतों को भर दिया; और सब अच्छे अच्छे वृक्षों को काट डाला, यहाँ तक कि कीर्हरेशेत के पत्थर तो रह गए, परन्तु उसको भी चारों ओर गोफन चलानेवालों ने जाकर मारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 इस प्रकार उन्होंने नगर खत्म कर दिए और हर एक व्यक्ति ने बढ़ते हुए अच्छी-अच्छी उपजाऊ भूमि पर पत्थर डालकर खेतों को पाट दिया. इसी तरह उन्होंने सारे जल के स्रोत बंद कर दिए और सभी उत्तम, हरे-भरे पेड़ों को गिरा दिया. अब कीर-हेरासेथ की ज़मीन पर पत्थर ही पत्थर दिखाई दे रहे थे. वे, जो गोफन का इस्तेमाल कर रहे थे, उन्होंने कीर-हेरासेथ को घेरकर उस पर हमला कर दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

25 और उन्होंने नगरों को ढा दिया, और सब अच्छे खेतों में एक-एक पुरुष ने अपना-अपना पत्थर डालकर उन्हें भर दिया; और जल के सब सोतों को भर दिया; और सब अच्छे-अच्छे वृक्षों को काट डाला, यहाँ तक कि कीरहरासत के पत्थर तो रह गए, परन्तु उसको भी चारों ओर गोफन चलानेवालों ने जाकर मारा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 राजाओं 3:25
16 क्रॉस रेफरेंस  

(जिन कुओं को इसहाक के पिता अब्राहम के सेवकों ने उनके जीवनकाल में खोदा था, उन्‍हें पलिश्‍ती जाति के लोगों ने मिट्टी से भरकर बन्‍द कर दिया।)


जो कुएं उनके पिता अब्राहम के जीवनकाल में खोदे गए थे, उन्‍हें इसहाक ने पुन: खोदा; क्‍योंकि पलिश्‍ती लोगों ने अब्राहम की मृत्‍यु के पश्‍चात् उन कुओं को बन्‍द कर दिया था। इसहाक ने उनके वही नाम रखे जो उनके पिता ने रखे थे।


दाऊद ने मोआब राज्‍य को भी पराजित किया। उसने बन्‍दी सैनिकों को भूमि पर लिटाया। सैनिकों को डोरी से नापा। दो डोरी सैनिक मार डाले, और उनके बाद एक डोरी सैनिक छोड़ दिए। इस प्रकार मोआबी लोग दाऊद के अधीन हो गए। वे दाऊद को कर देने लगे।


और तुम सब किलाबन्‍द नगरों को, और सब प्रमुख नगरों को ध्‍वस्‍त कर दोगे। तुम उसके समस्‍त उत्तम वृक्षों को काट दोगे। तुम उसके झरनों को पूर दोगे। तुम उसके उपजाऊ खेतों में पत्‍थर बिखेर कर उनको अनुपजाऊ बना दोगे।’


जब वे इस्राएली सेना के शिविर के समीप आए तब इस्राएली सैनिक उठे, और उन्‍होंने मोआबियों पर आक्रमण कर दिया। मोआबी सैनिक उनके सम्‍मुख से भागे। इस्राएली सैनिक आगे बढ़ते गए, और मोआबियों को काटते गए।


जब मोआब के राजा ने देखा कि वह युद्ध हार रहा है तब उसने अपने साथ सात सौ तलवारधारी सैनिक लिये और शत्रु-सेना को चीरता हुआ एदोम देश के राजा तक पहुंचने का प्रयत्‍न करने लगा। परन्‍तु वह पहुंच न सका।


अपार संख्‍या में लोग एकत्र हो गए। उन्‍होंने प्रदेश में बहनेवाली बरसाती नदियों और झरनों का मुंह बन्‍द कर दिया। वे कहते थे, ‘असीरिया का राजा हमारे नगर में अगर प्रवेश करेगा, तो उसको एक बूंद पानी भी नहीं मिलना चाहिए।’


जिस रात आर नगर का पतन होगा, मोआब राष्‍ट्र उजड़ जाएगा; जिस रात कीर नगर का पतन होगा, मोआब राष्‍ट्र उजड़ जाएगा।


अत: मोआब के लिए मेरा प्राण शोक-संतप्‍त वीणा के सदृश व्‍याकुल है; कीर-हेरेस के लिए मेरा हृदय रो रहा है।


अत: मोआब को रोने दो; हर व्यक्‍ति मोआब के लिए विलाप करे। कीर-हरेसत नगर की मीठी दाख-टिकियों के लिए मोआब शोक मनाएगा, और अत्‍यन्‍त दु:खित होगा।


इसलिए मैं मोआब के लिए रोता हूं, मैं उसके लिए चिल्‍लाता हूं; मैं कीरहेरेस नगर के लोगों के लिए शोक मनाता हूं।


‘मेरा हृदय मोआब के लिए बांसुरी की करुण रागिनी के सदृश रो रहा है। मेरा हृदय कीरहेरेस के निवासियों के लिए शोक से व्‍याकुल है, मानो बांसुरी पर शोक का आलाप हो रहा है। मोआब और कीरहेरेस का कमाया हुआ सारा धन नष्‍ट हो गया।


तब प्रभु ने मुझसे कहा था, “मोआब को मत सताना, और न युद्ध के लिए उकसाना; क्‍योंकि मैं तुझे अधिकार करने के लिए उसकी भूमि का एक टुकड़ा भी नहीं दूंगा। मैंने लोट के वंशजों को आर नगर पैतृक-अधिकार के लिए प्रदान किया है।”


अबीमेलक नगर के रहनेवालों से दिनभर युद्ध करता रहा। उसने नगर पर अधिकार कर लिया। जो लोग नगर में थे, उसने उनका वध कर दिया। उसने नगर को खण्‍डहर बना दिया। उसने भूमि को अनुपजाऊ करने के लिए उस पर नमक बिखेर दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों