2 राजाओं 15:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 तब होशे बेन-एलाह ने पेकह बेन-रमलयाह के विरुद्ध षड्यन्त्र रचा। उसने उस पर हमला किया और उसको मार डाला। वह योताम बेन-ऊज्जियाह के राज्य-काल के बीसवें वर्ष में पेकह के स्थान पर राज्य करने लगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 एला का पुत्र होशे ने रमल्याह के पुत्र पेकह के विरुद्ध षडयन्त्र किया। होशे ने पेकह को मार डाला। तब होशे पेकह के बाद नया राजा बना। यह यहूदा के राजा उजिय्याह के पुत्र योताम के राज्यकाल के बीसवें वर्ष में हुआ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 उजिय्याह के पुत्र योताम के बीसवें वर्ष में एला के पुत्र होशे ने रमल्याह के पुत्र पेकह से राजद्रोह की गोष्ठी कर के उसे मारा, और उसे घात कर के उसके स्थान पर राजा बन गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 उजिय्याह के पुत्र योताम के बीसवें वर्ष में एला के पुत्र होशे ने रमल्याह के पुत्र पेकह के विरुद्ध राजद्रोह की गोष्ठी करके उसे मारा, और उसे घात करके उसके स्थान पर राजा बन गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 उसी समय एलाह के पुत्र होशिया ने पेकाह के विरुद्ध षड़्यंत्र रचा, उस पर वार किया, और उसकी हत्या कर दी, और उसके स्थान पर राजा बन गया. यह घटना उज्जियाह के पुत्र योथाम के शासन के बीसवें साल में हुई. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201930 उज्जियाह के पुत्र योताम के बीसवें वर्ष में एला के पुत्र होशे ने रमल्याह के पुत्र पेकह के विरुद्ध राजद्रोह की गोष्ठी करके उसे मारा, और उसे घात करके उसके स्थान पर राजा बन गया। अध्याय देखें |