Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 34:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 हिल्‍कियाह ने महासहायक शाफान से कहा, ‘मुझे प्रभु के भवन में “व्‍यवस्‍था-ग्रंथ” मिला है।’ हिल्‍कियाह ने “व्‍यवस्‍था-ग्रन्‍थ” शाफान को दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 हिल्किय्याह ने सचिव शापान से कहा, “मैंने यहोवा के मन्दिर में व्यवस्था की पुस्तक पाई है!” हिल्कय्याह ने शापान को पुस्तक दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 तब हिल्किय्याह ने शापान मंत्री से कहा, मुझे यहोवा के भवन में व्यवस्था की पुस्तक मिली है; तब हिल्किय्याह ने शापान को वह पुस्तक दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 तब हिल्किय्याह ने शापान मंत्री से कहा, “मुझे यहोवा के भवन में व्यवस्था की पुस्तक मिली है;” तब हिल्किय्याह ने शापान को वह पुस्तक दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 यह देख हिलकियाह ने लेखक शापान से कहा, “याहवेह के भवन में मुझे व्यवस्था की पुस्तक मिली है.” हिलकियाह ने पुस्तक शापान को सौंप दी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 तब हिल्किय्याह ने शापान मंत्री से कहा, “मुझे यहोवा के भवन में व्यवस्था की पुस्तक मिली है;” तब हिल्किय्याह ने शापान को वह पुस्तक दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 34:15
8 क्रॉस रेफरेंस  

महापुरोहित हिल्‍कियाह ने महासहायक शाफान को यह बताया, ‘मुझे प्रभु-भवन में “व्‍यवस्‍था-ग्रन्‍थ” मिला है।’ हिल्‍कियाह ने व्‍यवस्‍था-ग्रन्‍थ शाफान को दिया। शाफान ने उसको पढ़ा।


जब वे प्रभु के भवन में चढ़ाए गए चांदी के सिक्‍कों को भवन से बाहर ला रहे थे, तब पुरोहित हिल्‍कियाह को प्रभु का “व्‍यवस्‍था-ग्रंथ” मिला, जो प्रभु ने मूसा के माध्‍यम से इस्राएलियों को दिया था।


शाफान ग्रन्‍थ लेकर राजा योशियाह के पास लौटा, और उसको अपने कार्य का विवरण दिया। उसने कहा, ‘महाराज, आपने अपने सेवकों को जो कार्य सौंपा है, वे उसको ईमानदारी से कर रहे हैं।


तत्‍पश्‍चात् वह प्रभु के भवन को गया। वह यहूदा प्रदेश के सब पुरुषों, यरूशलेम नगर के समस्‍त निवासियों, पुरोहितों और उप-पुरोहितों, छोटे-बड़े सब को, पूरी जनता को अपने साथ ले गया। उसने उनके सामने प्रभु के भवन में पाई गई विधान की पुस्‍तक को पूरा पढ़ा।


इन घटनाओं के पश्‍चात् फारस के सम्राट अर्तक्षत्र के शासन-काल में एज्रा नामक व्यक्‍ति बेबीलोन देश से यरूशलेम नगर को गया। एज्रा की वंशावली इस प्रकार है : वह सरायाह का पुत्र और अजर्याह का पौत्र था। अजर्याह हिल्‍कियाह का पुत्र था, और


वे संगठित होकर ‘जल-द्वार’ के सम्‍मुख चौक में एकत्र हुए। उन्‍होंने शास्‍त्री एज्रा से निवेदन किया कि वह मूसा के व्‍यवस्‍था-ग्रन्‍थ को लाए जो प्रभु ने इस्राएली कौम को प्रदान किया है।


राजा ने सब महापुरोहितों और समाज के सब शास्‍त्रियों की सभा बुला कर उनसे पूछा, “मसीह कहाँ जन्‍म लेंगे?”


“जब वह अपने राज्‍य के सिंहासन पर बैठेगा तब इस व्‍यवस्‍था की पुस्‍तक से, अपने लिए एक पुस्‍तक में नकल कर लेगा। व्‍यवस्‍था की पुस्‍तक लेवीय पुरोहितों के पास होगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों