2 इतिहास 34:15 - पवित्र बाइबल15 हिल्किय्याह ने सचिव शापान से कहा, “मैंने यहोवा के मन्दिर में व्यवस्था की पुस्तक पाई है!” हिल्कय्याह ने शापान को पुस्तक दी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 तब हिल्किय्याह ने शापान मंत्री से कहा, मुझे यहोवा के भवन में व्यवस्था की पुस्तक मिली है; तब हिल्किय्याह ने शापान को वह पुस्तक दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 हिल्कियाह ने महासहायक शाफान से कहा, ‘मुझे प्रभु के भवन में “व्यवस्था-ग्रंथ” मिला है।’ हिल्कियाह ने “व्यवस्था-ग्रन्थ” शाफान को दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 तब हिल्किय्याह ने शापान मंत्री से कहा, “मुझे यहोवा के भवन में व्यवस्था की पुस्तक मिली है;” तब हिल्किय्याह ने शापान को वह पुस्तक दी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 यह देख हिलकियाह ने लेखक शापान से कहा, “याहवेह के भवन में मुझे व्यवस्था की पुस्तक मिली है.” हिलकियाह ने पुस्तक शापान को सौंप दी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 तब हिल्किय्याह ने शापान मंत्री से कहा, “मुझे यहोवा के भवन में व्यवस्था की पुस्तक मिली है;” तब हिल्किय्याह ने शापान को वह पुस्तक दी। अध्याय देखें |
फिर साल के सातवें महीने में इस्राएल के सभी लोग आपस में इकट्ठे हुए। वे सभी एक थे और इस प्रकार एकमत थे जैसे मानो वे कोई एक व्यक्ति हो। जलद्वार के सामने के खुले चौक में वे आपस में मिले। एज्रा नाम के शिक्षक से उन सभी लोगों ने मूसा की व्यवस्था के विधान की पुस्तक को लाने के लिये कहा। यह वही व्यवस्था का विधान है जिसे इस्राएल के लोगों को यहोवा ने दिया था।