Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




2 इतिहास 33:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 इसके पश्‍चात् उसने एक शहरपनाह बनाई। यह दाऊदपुर की बाहरी सीमा थी, और गीहोन के पश्‍चिम में, घाटी में मत्‍स्‍य-द्वार तक जाती थी। इस प्रकार उसने ओपेल को घेर दिया और उसको बहुत ऊंचा कर दिया। उसने यहूदा प्रदेश के सब किलाबंद नगरों में सेनापति नियुक्‍त किये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 जब यह सब हुआ तो मनश्शे ने दाऊद नगर के लिये बाहरी दीवार बनाई। बाहरी दीवार गिहोन सोते के पश्चिम की ओर घाटी (किद्रोन) में मछली द्वार के साथ थी। मनश्शे ने इस दीवार को ओपेल पहाड़ी के चारों ओर बना दिया। उसने दीवार को बहुत ऊँचा बनाया। तब उसने अधिकारियों को यहूदा के सभी किलों में रखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 इसके बाद उसने दाऊदपुर से बाहर गीहोन के पश्चिम की ओर नाले में मच्छली फाटक तक एक शहरपनाह बनवाई, फिर ओपेल को घेर कर बहुत ऊंचा कर दिया; और यहूदा के सब गढ़ वाले नगरों में सेनापति ठहरा दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 इसके बाद उसने दाऊदपुर से बाहर गीहोन के पश्‍चिम की ओर नाले में मछली फाटक तक एक शहरपनाह बनवाई, फिर ओपेल को घेरकर बहुत ऊँचा कर दिया; और यहूदा के सब गढ़वाले नगरों में सेनापति ठहरा दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 यह होने पर उसने घाटी गीहोन के पश्चिमी ओर दावीद के नगर की बाहरी शहरपनाह को बनवाया, जो मछली फाटक तक बनाई गई थी. उसने इससे ओफेल को घेरकर बहुत ऊंचा बना दिया. इसके बाद उसने यहूदिया के सभी गढ़ नगरों में सेनापति ठहरा दिए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 इसके बाद उसने दाऊदपुर से बाहर गीहोन के पश्चिम की ओर नाले में मछली फाटक तक एक शहरपनाह बनवाई, फिर ओपेल को घेरकर बहुत ऊँचा कर दिया; और यहूदा के सब गढ़वाले नगरों में सेनापति ठहरा दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




2 इतिहास 33:14
12 क्रॉस रेफरेंस  

राजा ने उनसे कहा, ‘तुम लोग मेरे अंग-रक्षकों को अपने साथ लो। मेरे पुत्र सुलेमान को मेरे निजी खच्‍चर पर बैठाओ, और उसे गीहोन झरने की घाटी में नीचे ले जाओ।


पुरोहित सादोक और नबी नातान ने गीहोन झरने की घाटी में उनका अभिषेक किया। वहां से वे आनन्‍द मनाते हुए ऊपर गये हैं। इस कारण नगर में शोर-गुल हो रहा है। जो आवाज आप लोग सुन रहे हैं वह वही है।


ये वे सैनिक थे जो राजा यहोशाफट की सेवा में यरूशलेम में तैनात थे। इनके अतिरिक्‍त अन्‍य सैनिक भी थे जिनको राजा यहोशाफट ने यहूदा प्रदेश के किलाबन्‍द नगरों में नियुक्‍त किया था।


योताम ने प्रभु के भवन का ऊपरवाला द्वार फिर से बनवाया। उसने ओपेल की शहरपनाह पर भी बहुत निर्माण-कार्य किए।


इसी हिजकियाह ने गीहोन जलस्रोत के उपरले उद्गम-स्‍थान को बन्‍दकर उसको नीचे की ओर दाऊदपुर के पश्‍चिमी भाग में बहाया था। वह अपने हर काम में सफल होता था।


नगर की शहरपनाह जगह-जगह ध्‍वस्‍त हो गई थी। राजा हिजकियाह ने दृढ़ निश्‍चय के साथ उसकी मरम्‍मत की। उस पर उसने स्‍थान-स्‍थान पर पहरा देने के लिए मीनारें बनाईं। उसने शहरपनाह की बाहरी ओर एक और दीवार बनाई। उसने दाऊद-पुर में मिल्‍लो के गढ़ को सुदृढ़ किया। उसने प्रचुर मात्रा में शस्‍त्र और ढालें बनवाईं।


वहाँ से जुलूस ‘एफ्रइम-द्वार’, ‘प्राचीन-द्वार’, ‘मत्‍स्‍य-द्वार’, हननेल-बुर्ज और हम्‍मेआ-बुर्ज से निकलते हुए ‘मेष-द्वार’ पर पहुँचा और वहाँ से ‘निरीक्षण-द्वार’ पर जाकर रुक गया।


हस्‍सनाह के पुत्रों ने ‘मत्‍स्‍य-द्वार’ बनाया। उन्‍होंने उसमें उसकी कड़ियां, दरवाजे, अर्गलाएं और छड़ें लगाईं।


राजमहल परित्‍यक्‍त हो जाएगा, आबाद नगर उजाड़ हो जाएगा। पहाड़ी और पहरेदार के बुर्ज सदा के लिए खोहें बन जाएंगे; जहाँ जंगली गधे मौज करेंगे, जहाँ पालतू पशु घास चरेंगे।


प्रभु यह कहता है: ‘उस दिन मत्‍स्‍य द्वार से चीत्‍कार सुनाई देगी। नए मुहल्‍ले में रोदन का स्‍वर होगा, ऊंचे टीलों पर हाहाकार सुनाई देगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों