2 इतिहास 15:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 यद्यपि उसने पहाड़ी शिखर की वेदियां अपने राज्य से नहीं हटाईं, तो भी जीवन-भर उसका हृदय प्रभु के प्रति सच्चा रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 उच्च स्थानों को यहूदा से नहीं हटाया गया, किन्तु आसा का हृदय जीवन भर यहोवा के प्रति श्रद्धालु रहा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 ऊंचे स्थान तो इस्राएलियों में से न ढाए गए, तौभी आसा का मन जीवन भर निष्कपट रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 ऊँचे स्थान तो इस्राएलियों में से न ढाए गए, तौभी आसा का मन जीवन भर निष्कपट रहा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 मगर पूजा की जगहों को इस्राएल से हटाया नहीं गया था. फिर भी आसा का मन जीवन भर याहवेह के लिए पूरी तरह सच्चा बना रहा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 ऊँचे स्थान तो इस्राएलियों में से न ढाए गए, तो भी आसा का मन जीवन भर निष्कपट रहा। अध्याय देखें |