1 शमूएल 24:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 परन्तु बाद में दाऊद के हृदय ने उसे फटकारा कि उसने क्यों शाऊल के लबादे का छोर काटा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 बाद में, दाऊद को शाऊल के लबादे के एक कोने के काटने का अफसोस हुआ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 इसके पीछे दाऊद शाऊल के बागे की छोर काटने से पछताया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 इसके बाद दाऊद शाऊल के बागे की छोर काटने से पछताया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 मगर कुछ समय बाद दावीद के मन के दोष भाव ने उन्हें व्याकुल कर दिया, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 इसके बाद दाऊद शाऊल के बागे की छोर काटने से पछताया। अध्याय देखें |
तूने हृदय से पश्चात्ताप किया। तूने मेरे सम्मुख, अपने प्रभु के सम्मुख, स्वयं को विनम्र बनाया। तूने यह सुना कि मैंने इस स्थान के विरुद्ध, इसके निवासियों के विरुद्ध यह कहा है, कि मैं उनको घृणा और उपहास का पात्र बना दूंगा। तब तूने पश्चात्ताप प्रकट करने के लिए अपने वस्त्र फाड़े, और मेरे सम्मुख रोया। सुन, मैं-प्रभु, यह कहता हूँ : मैंने तेरी प्रार्थना सुनी।