Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 24:5 - पवित्र बाइबल

5 बाद में, दाऊद को शाऊल के लबादे के एक कोने के काटने का अफसोस हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 इसके पीछे दाऊद शाऊल के बागे की छोर काटने से पछताया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 परन्‍तु बाद में दाऊद के हृदय ने उसे फटकारा कि उसने क्‍यों शाऊल के लबादे का छोर काटा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 इसके बाद दाऊद शाऊल के बागे की छोर काटने से पछताया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 मगर कुछ समय बाद दावीद के मन के दोष भाव ने उन्हें व्याकुल कर दिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

5 इसके बाद दाऊद शाऊल के बागे की छोर काटने से पछताया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 24:5
6 क्रॉस रेफरेंस  

फिर तुमने यहोवा के आदेश की उपेक्षा क्यों की? तुमने वह क्यों किया जिसे वह पाप कहता है। तुमने हित्ती ऊरिय्याह को तलवार से मारा और तुमने उसकी पत्नी को अपनी पत्नी बनाने के लिये लिया। हाँ, तुमने ऊरिय्याह को अम्मोनियों की तलवार से मार डाला।


तब दाऊद गिनती करने के बाद लज्जित हुआ। दाऊद ने यहोवा से कहा, “मैंने यह कार्य कर के बहुत बड़ा पाप किया! यहोवा, मैं प्रार्थना करता हूँ कि तू मेरे पाप को क्षमा कर। मैंने बड़ी मूर्खता की है।”


हे परमेश्वर, बस उनको मत मार डाल। नहीं तो सम्भव है मेरे लोग भूल जायें। हे मेरे स्वमी और संरक्षक, तू अपनी शक्ति से उनको बिखेर दे और हरा दे।


अबीशै ने दाऊद से कहा, “आज परमेश्वर ने तुम्हारे शत्रु को पराजित करने दिया है। मुझे शाऊल को उसके भाले से ही जमीन में टाँक देने दो। मैं इसे एक ही बार में कर दूँगा!”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों