Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 23:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 दाऊद ने प्रभु से फिर पूछा। प्रभु ने उसे उत्तर दिया, ‘उठ! कईलाह नगर को जा! मैं पलिश्‍ती सैनिकों को तेरे हाथ में सौंप दूँगा’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 दाऊद ने फिर यहोवा से पूछा। यहोवा ने दाऊद को उत्तर दिया, “कीला को जाओ। मैं तुम्हारी सहायता पलिश्तियों को हराने में करूँगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 तब दाऊद ने यहोवा से फिर पूछा, और यहोवा ने उसे उत्तर देकर कहा, कमर बान्धकर कीला को जा; क्योंकि मैं पलिश्तियों को तेरे हाथ में कर दूंगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 तब दाऊद ने यहोवा से फिर पूछा, और यहोवा ने उसे उत्तर देकर कहा, “कमर बाँधकर कीला को जा; क्योंकि मैं पलिश्तियों को तेरे हाथ में कर दूँगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 तब दावीद ने पुनः याहवेह से पूछा, और उन्हें याहवेह की ओर से यह उत्तर प्राप्‍त हुआ, “जाओ, फिलिस्तीनियों पर हमला करो क्योंकि मैं फिलिस्तीनियों को तुम्हारे अधीन कर दूंगा.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 तब दाऊद ने यहोवा से फिर पूछा, और यहोवा ने उसे उत्तर देकर कहा, “कमर बाँधकर कीला को जा; क्योंकि मैं पलिश्तियों को तेरे हाथ में कर दूँगा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 23:4
14 क्रॉस रेफरेंस  

इसके पश्‍चात् दाऊद ने प्रभु से यह पूछा, ‘क्‍या मैं यहूदा प्रदेश के किसी नगर में जा सकता हूँ?’ प्रभु ने उसको उत्तर दिया, ‘जा।’ दाऊद ने फिर पूछा, ‘मैं किस नगर में जाऊं?’ प्रभु ने कहा, ‘हेब्रोन नगर को जा।’


दाऊद ने प्रभु से पूछा, ‘क्‍या मैं पलिश्‍तियों पर आक्रमण करूँ? क्‍या तू उन्‍हें मेरे हाथ में सौंप देगा?’ प्रभु ने दाऊद से कहा, ‘आक्रमण कर। मैं निश्‍चय ही पलिश्‍तियों को तेरे हाथ में सौंप दूँगा।’


प्रभु की दृष्‍टि में यह साधारण बात है। वह मोआब देश को तुम्‍हारे हाथ में सौंप देगा,


दाऊद ने परमेश्‍वर से पूछा, ‘क्‍या मैं पलिश्‍तियों पर आक्रमण करूं? क्‍या तू उन्‍हें मेरे हाथ में सौंप देगा?’ प्रभु ने दाऊद से कहा, ‘आक्रमण कर। मैं पलिश्‍तियों को तेरे हाथ में सौंप दूंगा।’


तब तुम अपने छिपने के स्‍थान से निकलना और नगर पर अधिकार कर लेना, क्‍योंकि प्रभु परमेश्‍वर नगर को तुम्‍हारे अधिकार में सौंप देगा।


गिद्ओन ने परमेश्‍वर से कहा, ‘तेरा क्रोध मेरे प्रति न भड़क उठे! कृपाकर, मुझे एक बार और बोलने की अनुमति दे। मुझे एक बार और ऊन की कतरन को परखने दे : इस बार केवल ऊन की कतरन सूखी रहे, और सारी भूमि पर ओस गिरे।’


प्रभु ने गिद्ओन से कहा, ‘मैं इन तीन सौ पुरुषों के द्वारा, चपड़-चपड़ कर पानी पीनेवालों के द्वारा तुम्‍हें मुक्‍त करूँगा। तुम्‍हारे हाथ में मिद्यानियों को सौंप दूँगा। शेष सब पुरुष अपने-अपने घर लौट जाएँ।’


प्रभु ने उसी रात गिद्ओन से कहा, ‘उठ और उतर कर मिद्यानियों के पड़ाव पर जा; क्‍योंकि मैंने उसको तेरे हाथ में सौंप दिया है।


उन्‍होंने प्रभु से फिर पूछा, ‘क्‍या वह यहाँ आया है?’ प्रभु ने उत्तर दिया, ‘देखो, उसने स्‍वयं को सामान में छिपा लिया है।’


अत: दाऊद ने प्रभु से यह पूछा ‘क्‍या मैं जाऊं और इन पलिश्‍तियों पर आक्रमण करूँ?’ प्रभु ने दाऊद को उत्तर दिया, ‘जा, और पलिश्‍तियों पर आक्रमण कर। कईलाह नगर को बचा’


किन्‍तु दाऊद के सैनिकों ने उससे कहा, ‘देखिए! हम यहाँ यहूदा प्रदेश में रहते हुए भी पलिश्‍ती सैनिकों से डरते हैं। अब यदि हम कईलाह नगर जाकर पलिश्‍ती सेना से युद्ध करेंगे तो क्‍या हमें और अधिक डर नहीं लगेगा?’


तब दाऊद और उसके सैनिक कईलाह नगर को गए। उन्‍होंने पलिश्‍ती सैनिकों से युद्ध किया। दाऊद ने उनके पशुओं को हांक लिया। उसने पलिश्‍तियों का महासंहार किया। यों दाऊद ने कईलाह नगर के निवासियों को बचा लिया।


उसने प्रभु से पुछा। पर प्रभु ने उसे उत्तर नहीं दिया, न स्‍वप्‍न में, न ऊरीम के माध्‍यम से और न नबी के द्वारा।


तब दाऊद ने प्रभु से पूछा, ‘क्‍या मैं छापामार दल का पीछा करूं? क्‍या मैं उसको जाकर पकड़ूँ?’ प्रभु ने उसे उत्तर दिया, ‘पीछा कर। तू उसको निश्‍चय ही जाकर पकड़ लेगा। तू निश्‍चय ही बन्‍दियों को मुक्‍त करेगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों