Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 23:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 किन्‍तु दाऊद के सैनिकों ने उससे कहा, ‘देखिए! हम यहाँ यहूदा प्रदेश में रहते हुए भी पलिश्‍ती सैनिकों से डरते हैं। अब यदि हम कईलाह नगर जाकर पलिश्‍ती सेना से युद्ध करेंगे तो क्‍या हमें और अधिक डर नहीं लगेगा?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 किन्तु दाऊद के लोगों ने उससे कहा, “देखो, हम यहाँ यहूदा में हैं और हम भयभीत हैं। तनिक सोचो तो सही कि हम तब कितने भयभीत होंगे जब वहाँ जाएंगे जहाँ पलिश्ती सेना है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 परन्तु दाऊद के जनों ने उस से कहा, हम तो इस यहूदा देश में भी डरते रहते हैं, यदि हम कीला जा कर पलिश्तियों की सेना का साम्हना करें, तो क्या बहुत अधिक डर में न पड़ेंगे?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 परन्तु दाऊद के जनों ने उससे कहा, “हम तो इस यहूदा देश में भी डरते रहते हैं; यदि हम कीला जाकर पलिश्तियों की सेना का सामना करें, तो क्या बहुत अधिक डर में न पड़ेंगे?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 मगर दावीद के साथियों ने उनसे कहा, “विचार कीजिए, यहां यहूदिया में ही रहते हुए हम पर उनका आतंक छाया हुआ है. काइलाह पहुंचकर हमारी स्थिति क्या होगी, जब हम फिलिस्तीनी सेना के आमने-सामने होंगे!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 परन्तु दाऊद के जनों ने उससे कहा, “हम तो इस यहूदा देश में भी डरते रहते हैं, यदि हम कीला जाकर पलिश्तियों की सेना का सामना करें, तो क्या बहुत अधिक डर में न पड़ेंगे?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 23:3
7 क्रॉस रेफरेंस  

मैं प्रभु शरण में आया हूँ। फिर तुम मेरे प्राण से कैसे कह सकते हो, “पंछी, अपने पर्वत को उड़ जा!


‘यिर्मयाह, यदि तू पैदल चलनेवालों के साथ दौड़कर थक गया, तो तू घोड़ों का मुकाबला कैसे करेगा? यदि शांतिपूर्ण देश में घबरा गया तो यर्दन नदी के घने जंगल में तू क्‍या करेगा?


दाऊद ने देखा कि शाऊल उसके प्राण की खोज में निकला है। उस समय वह जीफ के निर्जन प्रदेश के होर्शाह नगर में था।


अत: दाऊद ने प्रभु से यह पूछा ‘क्‍या मैं जाऊं और इन पलिश्‍तियों पर आक्रमण करूँ?’ प्रभु ने दाऊद को उत्तर दिया, ‘जा, और पलिश्‍तियों पर आक्रमण कर। कईलाह नगर को बचा’


इसलिए, तुम ध्‍यान से उन सब गुप्‍त स्‍थानों को देखो जहां वह छिपता है। तब तुम निश्‍चित खबर लेकर मेरे पास आना। मैं तुम्‍हारे साथ चलूंगा। यदि वह तुम्‍हारे प्रदेश में होगा तो मैं यहूदा के हजारों गोत्रों में उसे खोज निकालूंगा’


शाऊल और उसके सैनिक पहाड़ की एक ओर गए, और दाऊद तथा उसके सैनिक पहाड़ की दूसरी ओर। शाऊल और उसके सैनिक दाऊद तथा उसके सैनिकों पर पीछे से हमला कर उन्‍हें पकड़ना चाहते थे। दाऊद शाऊल के समीप से दूर जाने के लिए जल्‍दी कर रहा था।


दाऊद ने प्रभु से फिर पूछा। प्रभु ने उसे उत्तर दिया, ‘उठ! कईलाह नगर को जा! मैं पलिश्‍ती सैनिकों को तेरे हाथ में सौंप दूँगा’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों