Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 20:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

32 योनातन ने अपने पिता शाऊल को उत्तर दिया, ‘उसको आप क्‍यों मारेंगे? उसने क्‍या किया है?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

32 योनातान ने अपने पिता से पूछा, “दाऊद को क्यों मार डाला जाना चाहिये? उसने क्या अपराध किया है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

32 योनातन ने अपने पिता शाऊल को उत्तर देकर उस से कहा, वह क्यों मारा जाए? उसने क्या किया है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

32 योनातान ने अपने पिता शाऊल को उत्तर देकर उससे कहा, “वह क्यों मारा जाए? उसने क्या किया है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

32 योनातन ने अपने पिता शाऊल से प्रश्न किया, “क्यों है उसकी मृत्यु निश्चित? क्या किया है उसने ऐसा?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

32 योनातान ने अपने पिता शाऊल को उत्तर देकर उससे कहा, “वह क्यों मारा जाए? उसने क्या किया है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 20:32
17 क्रॉस रेफरेंस  

अब याकूब का क्रोध भड़क उठा। उसने लाबान को झिड़का। उसने लाबान से कहा, ‘मेरा अपराध क्‍या है? मेरा पाप क्‍या है कि आपने उत्तेजित होकर मेरा पीछा किया?


जिस मनुष्‍य का स्‍वभाव क्रोधी है, उससे मित्रता मत करना; तुरन्‍त नाराज होनेवाले मनुष्‍य के साथ मत रहना।


तुरन्‍त क्रुद्ध मत हो, क्‍योंकि क्रोध का वास-स्‍थान मूर्ख का हृदय है।


जो बुराइयाँ सूर्य के नीचे इस धरती पर विद्यमान हैं उनमें से एक यह नियति है : सब मनुष्‍य एक ही गति को प्राप्‍त होते हैं। मनुष्‍यों के हृदय बुराई से भरे हैं। जब तक वे जीवित रहते हैं, उनमें पागलपन समाया रहता है। उसके बाद वे मृतकों में मिल जाते हैं।


‘मनुष्‍य का हृदय छल-कपट से भरा होता है, निस्‍सन्‍देह वह सब से अधिक भ्रष्‍ट होता है। मनुष्‍य के हृदय को कौन समझ सकता है?


पिलातुस ने पूछा, “क्‍यों? इसने कौन-सा अपराध किया है?” किन्‍तु वे और भी जोर से चिल्‍ला उठे, “इसे क्रूस पर चढ़ाया जाए!”


पिलातुस ने तीसरी बार उन से कहा, “क्‍यों? इस मनुष्‍य ने कौन-सा अपराध किया है? मैं इसमें प्राणदण्‍ड के योग्‍य कोई दोष नहीं पाता। इसलिए मैं इसे पिटवा कर छोड़ दूँगा।”


“क्‍या हमारी व्‍यवस्‍था किसी मनुष्‍य को, जब तक पहले उसकी बात न सुन ले और यह न पता लगा ले कि उसने क्‍या किया है, उसे दोषी ठहराती है?”


उसने हृदय में कहा, ‘मैं दाऊद को दीवार में बेध दूंगा।’ अत: उसने भाला फेंका। परन्‍तु दाऊद उससे दो बार बच निकला।


योनातन ने अपने पिता शाऊल से दाऊद के विषय में भली बातें कहीं। योनातन ने कहा, ‘महाराज, अपने सेवक दाऊद के प्रति पाप न करें! उसने आपके प्रति पाप नहीं किया है। उसके सब कार्यों से आप का बहुत हित हुआ है।


उसने अपने प्राण को हथेली पर रखकर पलिश्‍तियों का वध किया था। यों प्रभु ने समस्‍त इस्राएली जाति को एक महान विजय प्रदान की। आपने स्‍वयं उसको देखा, और आनन्‍द मनाया था। तब आप क्‍यों निर्दोष व्यक्‍ति के प्रति पाप करना चाहते हैं? क्‍यों आप दाऊद की अकारण हत्‍या करना चाहते हैं?’


दाऊद रामाह नगर के नायोत मुहल्‍ले से भागा। वह योनातन के सम्‍मुख पहुंचा। उसने योनातन से कहा, ‘मैंने क्‍या किया है? मेरा दोष क्‍या है? तुम्‍हारे पिता की दृष्‍टि में मेरा पाप क्‍या है कि वह मेरे प्राण की खोज में हैं?’


यदि तुम्‍हारे पिता यह उत्तर देंगे : “अच्‍छा!” तो तुम्‍हारे इस सेवक का भला होगा। परन्‍तु यदि वह तुम्‍हारी बात सुनकर नाराज होंगे, तो तुम जान लेना कि वह मेरा अनिष्‍ट करने का निश्‍चय कर चुके हैं।


अहीमेलक ने राजा को उत्तर दिया, ‘महाराज, आपके सब कर्मचारियों में कौन व्यक्‍ति दाऊद के समान वफादार है? वह महाराज के दामाद हैं। वह आपके अंगरक्षकों के नायक हैं। वह आपके राज-परिवार के सम्‍मानित व्यक्‍ति हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों