Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 13:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 इसलिए इस्राएली अपने हल की फाल, फावड़ा, कुल्‍हाड़ी या हँसुए की धार तेज कराने के लिए पलिश्‍तियों के पास जाते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 केवल पलिश्ती ही लोहे के औजारों पर धार चढ़ा सकते थे। अत: यदि इस्राएली अपने हल की फली, कुदाली, कुल्हाड़ी या दँराती पर धार चढ़ाना चाहते तो उन्हें पलिश्तियों के पास जाना पड़ता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 इसलिये सब इस्राएली अपने अपने हल की फली, और भाले, और कुल्हाड़ी, और हंसुआ तेज करने के लिये पलिश्तियों के पास जाते थे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 इसलिये सब इस्राएली अपने अपने हल की फाल, और भाले, और कुल्हाड़ी, और हँसुआ तेज़ करने के लिये पलिश्तियों के पास जाते थे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 फलस्वरूप इस्राएलियों को अपने हल की फाल, कुल्हाड़ी, हंसिया तथा काटने के उपकरणों में धार पैनी कराने के लिए फिलिस्तीनियों के पास ही जाना पड़ता था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

20 इसलिए सब इस्राएली अपने-अपने हल की फाल, और भाले, और कुल्हाड़ी, और हँसुआ तेज करने के लिये पलिश्तियों के पास जाते थे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 13:20
5 क्रॉस रेफरेंस  

मनश्‍शे तथा एफ्रइम गोत्र और शिमोन तथा दूर नफ्‍ताली कुल के आबाद नगरों, तथा उजाड़ पड़े नगरों में भी अशेराह देवी के खम्‍भे और वेदियां थीं। राजा योशियाह ने वेदियां ध्‍वस्‍त कर दीं और अशेराह देवी के खम्‍भों और मूर्तियों को पीसकर बुकनी बना दिया। उसने समस्‍त इस्राएल देश में सूर्य की प्रतिमाओं के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। तत्‍पश्‍चात्, वह यरूशलेम नगर को लौटा।


लोहे पर धार लोहे से ही होती है; ऐसे ही मनुष्‍य, मनुष्‍य को सुधारता है।


अत: मैं अपनी तलवार की धार को तेज करूंगा, मैं न्‍याय को अपने हाथ में लूंगा, मैं अपने बैरियों का प्रतिकार करूंगा, मैं उनसे बदला लूंगा, जो मुझसे बैर करते हैं।


समस्‍त इस्राएल देश में लोहार उपलब्‍ध नहीं थे; क्‍योंकि पलिश्‍ती नहीं चाहते थे कि इब्रानी भी तलवार और भाले बनाएँ।


हल की फाल अथवा फावड़ा की धार बनाने का मूल्‍य चाँदी के सिक्‍के का दो-तिहाई हिस्‍सा था। किन्‍तु कुल्‍हाड़ी की धार तेज कराने अथवा अंकुश की नोक ठीक कराने के लिए चाँदी के सिक्‍के का एक तिहाई हिस्‍सा देना पड़ता था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों