1 शमूएल 13:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 समस्त इस्राएल देश में लोहार उपलब्ध नहीं थे; क्योंकि पलिश्ती नहीं चाहते थे कि इब्रानी भी तलवार और भाले बनाएँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 इस्राएली लोगों में से कोई भी लोहे की चीजें नहीं बना सकता था। उन दिनों इस्राएल में लोहार नहीं थे। पलिश्ती इस्राएलियों को लोहे की चीज़ें बनाना नहीं सिखाते थे क्योंकि पलिश्ती डरते कि इस्राएली कहीं लोहे की तलवारें और भाले न बनाने लग जायें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 और इस्राएल के पूरे देश में लोहार कहीं नहीं मिलता था, क्योंकि पलिश्तियों ने कहा था, कि इब्री तलवार वा भाला बनाने न पांए; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 इस्राएल के पूरे देश में लोहार कहीं नहीं मिलता था, क्योंकि पलिश्तियों ने कहा था, “इब्री तलवार या भाला बनाने न पाएँ;” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 संपूर्ण इस्राएल राष्ट्र में कोई भी लोहार न था क्योंकि फिलिस्तीनियों ने इस आशंका के चलते यह रोक रखा था, “हमारे विरुद्ध प्रयोग के लिए इब्री तलवारों और भालों का निर्माण न करने लगे!” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 इस्राएल के पूरे देश में लोहार कहीं नहीं मिलता था, क्योंकि पलिश्तियों ने कहा था, “इब्री तलवार या भाला बनाने न पाएँ;” अध्याय देखें |
जब बेबीलोन का राजा नबूकदनेस्सर यहूदा प्रदेश के राजा यकोन्याह बेन-यहोयाकीम को, तथा यहूदा प्रदेश के सामन्तों, कारीगरों और लोहारों की बन्दी बना कर यरूशलेम नगर से ले गया, और उनको बेबीलोन नगर में लाया, तब प्रभु ने मुझ को यह दर्शन दिखाया। मैंने यह देखा: प्रभु के मन्दिर के आंगन के सम्मुख दो टोकरियां हैं, जिन में अंजीर के फल हैं।