Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 9:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

26 राजा सुलेमान ने एस्‍योन-गेबेर के बन्‍दरगाह में एक जहाजी बेड़ा बनाया। यह बन्‍दरगाह अकाबा की खाड़ी के तट पर स्‍थित एलोत नगर के समीप एदोम देश में था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

26 राजा सुलैमान ने एस्योन गेबेर में जहाज भी बनाये। यह नगर एदोम प्रदेश में लाल सागर के तट पर एलोत के पास था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

26 फिर राजा सुलैमान ने एस्योनगेबेर में जो एदोम देश मे लाल समुद्र के तीर एलोत के पास है, जहाज बनाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

26 फिर राजा सुलैमान ने एस्योनगेबेर में जो एदोम देश में लाल समुद्र के किनारे एलोत के पास है, जहाज बनाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

26 राजा शलोमोन ने एज़िओन-गेबेर में जलयानों का एक बेड़ा बनाया था. यह स्थान एदोम प्रदेश में लाल सागर के तट पर एलाथ नामक स्थान के पास है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

26 फिर राजा सुलैमान ने एस्योनगेबेर में जो एदोम देश में लाल समुद्र के किनारे एलोत के पास है, जहाज बनाए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 9:26
9 क्रॉस रेफरेंस  

राजा सुलेमान के पास समुद्र में हीराम के जहाजी बेड़े के साथ तर्शीशी जलयानों का एक बेड़ा था। जहाजी बेड़े के जलयान प्रति तीन वर्ष में एक बार आते, और विदेश से सोना, चांदी, हाथी-दांत, बन्‍दर और मोर लाते थे।


यहोशाफट ने ओपीर देश से सोना लाने के लिए तर्शीश का एक जहाजी बेड़ा बनाया था। परन्‍तु उसके नाविक ओपीर देश नहीं जा सके; क्‍योंकि जलयान एस्‍योन-गेबेर बन्‍दरगाह में डूब गए।


तब अहज्‍याह बेन-अहाब ने यहोशाफट के सम्‍मुख यह प्रस्‍ताव रखा, ‘मेरे नाविक आपके नाविकों के साथ जहाजी बेड़े में जाएं।’ परन्‍तु यहोशाफट सहमत नहीं हुआ।


अजर्याह ने अपने पिता राजा अमस्‍याह की मृत्‍यु के पश्‍चात् एलोत नगर का निर्माण कर उसको पुन: यहूदा राज्‍य के अधिकार में कर लिया।


व्‍यापार के जहाजों की तरह वह दूर-दूर से भोजन-वस्‍तुएं लाती है।


उन्‍होंने अबरोनाह से प्रस्‍थान किया, और एस्‍योन-गेबेर में पड़ाव डाला।


अत: हम सेईर-निवासियों, अपने भाई-बन्‍धु एसाव वंशियों से दूर, अराबाह, ऐलोत और एस्‍योन-गेबर के मार्ग से दूर चले गए थे। ‘हम आगे बढ़े थे। हमने मोआब के निर्जन प्रदेश की ओर प्रस्‍थान किया था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों