Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 9:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 सुलेमान ने प्रभु के लिए एक वेदी बनाई थी। वह उस वेदी पर वर्ष में तीन बार अग्‍नि-बलि और सहभागिता-बलि चढ़ाता था। वह प्रभु के सम्‍मुख सुगन्‍धित धूप जलाता था। इस प्रकार सुलेमान ने निर्माण-कार्य समाप्‍त किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 हर वर्ष तीन बार सुलैमान होमबलि और मेलबलि वेदी पर चढ़ाता था। यह वही वेदी थी जिसे सुलैमान ने यहोवा के लिये बनाया था। राजा सुलैमान यहोवा के सामने सुगन्धि भी जलाता था। अत: मन्दिर के लिये आवश्यक चीज़ें दिया करता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 और सुलैमान उस वेदी पर जो उसने यहोवा के लिये बनाईं थी, प्रति वर्ष में तीन बार होमबलि और मेलबलि चढ़ाया करता था और साथ ही उस वेदी पर जो यहोवा के सम्मुख थी, धूप जलाया करता था, इस प्रकार उसने उस भवन को तैयार कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 सुलैमान उस वेदी पर जो उसने यहोवा के लिये बनाई थी, प्रति वर्ष तीन बार होमबलि और मेलबलि चढ़ाया करता था, और साथ ही उस वेदी पर जो यहोवा के सम्मुख थी धूप जलाया करता था। इस प्रकार उसने उस भवन को तैयार कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 राजा शलोमोन साल में तीन बार उस वेदी पर होम और मेल बलि चढ़ाते थे, जो उन्होंने याहवेह के लिए बनाई थी. इस पर वह धूप जलाकर याहवेह के सामने की वेदी पर बलि चढ़ाते थे. इस प्रकार उन्होंने भवन निर्माण समाप्‍त किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

25 सुलैमान उस वेदी पर जो उसने यहोवा के लिये बनाई थी, प्रतिवर्ष तीन बार होमबलि और मेलबलि चढ़ाया करता था और साथ ही उस वेदी पर जो यहोवा के सम्मुख थी, धूप जलाया करता था, इस प्रकार उसने उस भवन को तैयार कर दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 9:25
14 क्रॉस रेफरेंस  

यों सुलेमान ने भवन का निर्माण किया। उसने निर्माण-कार्य समाप्‍त किया।


उसके राज्‍य-काल के ग्‍यारहवें वर्ष के आठवें महीने में, अर्थात् बूल महीने में, भवन का समस्‍त निर्माण-कार्य विस्‍तृत निर्देश और ब्‍यौरे के अनुसार समाप्‍त हुआ। मन्‍दिर के निर्माण-कार्य में सात वर्ष लगे।


यों सुलेमान ने भवन का निर्माण किया। उसने निर्माण-कार्य समाप्‍त किया। सुलेमान ने समस्‍त भवन पर सवा दो मीटर ऊंचा छज्‍जा बनाया था। उसने भवन को देवदार के स्‍तम्‍भों से जकड़ दिया था। देवदार की बल्‍लियों और तख्‍तों से उसकी छत तान दी गयी थी।


अम्राम के दो पुत्र थे: हारून और मूसा। हारून को दूसरे व्यक्‍तियों से अलग किया गया था ताकि वह महापवित्र वस्‍तुओं को प्रभु के लिए अर्पित करे। वह और उसके वंशज प्रभु के सम्‍मुख सदा-सर्वदा धूप-द्रव्‍य जलाएं, प्रभु की सेवा करें, और उसके नाम से अराधकों को आशीर्वाद दें।


ओ मेरे पुत्रो, अपना कर्त्तव्‍यकर्म करने में आलस्‍य मत करो; क्‍योंकि प्रभु ने तुम्‍हें इसलिए चुना है कि तुम इस भवन में उसके सम्‍मुख सेवा-कार्य के लिए खड़े हो उसकी सेवा करो, उसके धर्म-सेवक बनो और उसके लिए सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍य जलाया करो।’


इन लोगों ने मुझे त्‍याग दिया और अन्‍य जातियों के देवताओं की मूर्तियों के सम्‍मुख सुगंधित धूप-द्रव्‍य जलाया। इन्‍होंने अपने हाथों से देवताओं की मूर्तियां बनाकर मेरे क्रोध को भड़काया है। अत: मेरी क्रोधाग्‍नि इस स्‍थान के प्रति भड़केगी, और वह कभी नहीं बुझेगी।”


यों राजा सुलेमान का निर्माण-कार्य − प्रभु के भवन की नींव डालने के दिन से, उसके बनकर तैयार होने तक का समस्‍त कार्य − समाप्‍त हुआ। इस प्रकार प्रभु का भवन निर्मित हो गया।


हारून वेदी पर सुगन्‍धित धूप जलाएगा। प्रतिदिन सबेरे, जब वह दीपकों को सजाकर रखेगा तब उसको जलाएगा।


‘तेरे परिवार के सब पुरुष वर्ष में तीन बार प्रभु परमेश्‍वर, इस्राएल के परमेश्‍वर के सम्‍मुख उपस्‍थित होंगे।


‘तेरे परिवार के सब पुरुष वर्ष में तीन बार अपने प्रभु परमेश्‍वर के सम्‍मुख उस स्‍थान में उपस्‍थित होंगे, जिसको वह स्‍वयं चुनेगा : बेखमीर रोटी के पर्व पर, सप्‍त-सप्‍ताह के पर्व पर, और मण्‍डप-पर्व पर। वे खाली हाथ प्रभु को अपना मुंह नहीं दिखाएंगे।


इस्राएली कन्‍याएँ बाहर जाकर गिलआद निवासी यिफ्‍ताह की पुत्री के लिए वर्ष में चार दिन विलाप करती हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों