1 राजाओं 16:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 तब हनानी के पुत्र येहू ने बाशा के विरुद्ध प्रभु का यह वचन सुना: अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 तब यहोवा ने हनान के पुत्र येहू से बातें कीं। यहोवा राजा बाशा के विरुद्ध बातें कह रहा था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 और बाशा के विषय यहोवा का यह वचन हनानी के पुत्र येहू के पास पहुंचा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 तब बाशा के विषय यहोवा का यह वचन हनानी के पुत्र येहू के पास पहुँचा, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 हनानी के पुत्र येहू के पास बाशा के विरुद्ध याहवेह का यह संदेश आया: अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 तब बाशा के विषय यहोवा का यह वचन हनानी के पुत्र येहू के पास पहुँचा, अध्याय देखें |
इसके अतिरिक्त प्रभु का वचन नबी येहू बेन-हनानी को बाशा और उसके परिवार के विरुद्ध प्राप्त हुआ था। उसके दो कारण थे : पहला, बाशा ने प्रभु की दृष्टि में दुष्कर्म किए थे। उसने अपने इन कार्यों से प्रभु को चिढ़ाया था। वह यारोबआम के परिवार के सदृश बन गया था। दूसरा, उसने यारोबआम के परिवार को नष्ट किया था।
प्रभु इस्राएल और यहूदा प्रदेशों को नबियों और द्रष्टाओं के द्वारा चेतावनी देता रहा। प्रभु ने उनसे कहा, ‘अपने कुमार्गों को छोड़ दो, और मेरी आज्ञाओं और संविधियों का पालन करो। जो व्यवस्था मैंने तुम्हारे पूर्वजों को प्रदान की थी, जो व्यवस्था मैंने अपने सेवक नबियों के हाथ से तुम्हें भेजी थी, उसके अनुसार कार्य करो।’