1 राजाओं 16:1 - सरल हिन्दी बाइबल1 हनानी के पुत्र येहू के पास बाशा के विरुद्ध याहवेह का यह संदेश आया: अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 तब यहोवा ने हनान के पुत्र येहू से बातें कीं। यहोवा राजा बाशा के विरुद्ध बातें कह रहा था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 और बाशा के विषय यहोवा का यह वचन हनानी के पुत्र येहू के पास पहुंचा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 तब हनानी के पुत्र येहू ने बाशा के विरुद्ध प्रभु का यह वचन सुना: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 तब बाशा के विषय यहोवा का यह वचन हनानी के पुत्र येहू के पास पहुँचा, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 तब बाशा के विषय यहोवा का यह वचन हनानी के पुत्र येहू के पास पहुँचा, अध्याय देखें |
फिर भी याहवेह इस्राएल और यहूदिया को हर एक भविष्यद्वक्ता और दर्शी के द्वारा इस प्रकार चेतावनी देते रहेः “व्यवस्था के अनुसार अपनी बुराइयों से फिरकर मेरे आदेशों और नियमों का पालन करो, जिनका आदेश मैंने तुम्हारे पूर्वजों को दिया था, और जिन्हें मैंने भविष्यवक्ताओं, मेरे सेवकों के माध्यम से तुम तक पहुंचाया.”