Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 8:33 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

33 नेर का पुत्र कीश, और कीश का पुत्र शाऊल था। शाऊल के पुत्र योनातन, मलकीशूअ, अबीनादब, और एशबअल थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

33 नेर, कीश का पिता था। कीश शाऊल का पिता था और शाऊल योनातान, मलकीश, अबीनादब और एशबाल का पिता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

33 और नेर से कीश उत्पन्न हुआ, कीश से शाऊल, और शाऊल से योनातान, मलकीश, अबीनादाब, और एशबाल उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

33 नेर से कीश उत्पन्न हुआ, कीश से शाऊल, और शाऊल से योनातान, मलकीश, अबीनादाब, और एशबाल उत्पन्न हुआ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

33 नेर कीश का पिता था, कीश शाऊल का, शाऊल योनातन, मालखी-शुआ, अबीनादाब और एशबाल का.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

33 नेर से कीश उत्पन्न हुआ, कीश से शाऊल, और शाऊल से योनातान, मल्कीशूअ, अबीनादाब, और एशबाल उत्पन्न हुआ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 8:33
10 क्रॉस रेफरेंस  

शाऊल के सेनापति अब्‍नेर बेन-नेर ने शाऊल के पुत्र ईशबोशेत को अपने साथ लिया। उसने यर्दन नदी पार की, और उसे महनइम नगर ले गया।


अत: दाऊद ने सैनिकों को आदेश दिया, और उन्‍होंने रेकाब और बानाह का वध कर दिया। उनके हाथ-पैर काट डाले और उनके शव हेब्रोन के जल-कुण्‍ड के पास लटका दिए। उन्‍होंने ईशबोशेत के सिर को उठाया, और उसको हेब्रोन नगर में अब्‍नेर की कबर में गाड़ दिया।


और मिकलोत। मिकलोत बाद में शिमआह का पिता बना। ये भी अपने भाई-बन्‍धुओं के साथ, चचेरे भाई-बन्‍धुओं के सम्‍मुख यरूशलेम नगर में रहते थे।


योनातन का पुत्र मरीब-बअल था। मरीब-बअल का पुत्र मीकाह था।


तब उन्‍होंने अपने लिए एक राजा की माँग की और परमेश्‍वर ने उनके लिए बिन्‍यामिन कुल में उत्‍पन्न कोश के पुत्र शाऊल को नियुक्‍त किया, जो चालीस वर्ष तक राज्‍य करता रहा।


पलिश्‍ती सैनिकों ने शाऊल और उसके पुत्रों का पीछा किया। उन्‍होंने शाऊल के पुत्रों, योनातन, अबीनादब और मल्‍कीशूअ को मार डाला।


बिन्‍यामिन प्रदेश के गिबआह नगर में एक मनुष्‍य रहता था। उसका नाम कीश था। ये उसके पुरखों के नाम है : अबीएल, सरोर, बकारत और अपीअह। कीश बिन्‍यामिन कुल का था। उसके पास अपार धन-सम्‍पत्ति थी।


कीश का एक पुत्र था। उसका नाम शाऊल था। वह सुन्‍दर और जवान था। समस्‍त इस्राएली समाज में उससे अधिक सुन्‍दर पुरुष कोई नहीं था। वह इतना लम्‍बा था कि दूसरे लोग उसके कन्‍धे तक ही पहुँचते थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों