Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 8:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

34 योनातन का पुत्र मरीब-बअल था। मरीब-बअल का पुत्र मीकाह था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

34 योनातान का पुत्र मरीब्बाल था। मरीब्बाल मीका का पिता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

34 और योनातन का पुत्र मरीब्बाल हुआ, और मरीब्बाल से मीका उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

34 और योनातान का पुत्र मरीब्बाल हुआ, और मरीब्बाल से मीका उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

34 योनातन का पुत्र था: मेरिब-बाल; मेरिब-बाल जो मीकाह का पिता था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

34 और योनातान का पुत्र मरीब्बाल हुआ, और मरीब्बाल से मीका उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 8:34
8 क्रॉस रेफरेंस  

शाऊल के पुत्र योनातन का एक पुत्र था। वह दोनों पैरों से लगड़ा हो गया था। जब यिज्रएल नगर से शाऊल और योनातन की मृत्‍यु का समाचार आया, तब वह पांच वर्ष का था। उसकी धाय ने उसे उठाया, और वह भागी। परन्‍तु धाय के उतावली से भागने के कारण बालक भूमि पर गिर गया, और उसके पैर टूट गए। उसका नाम मफीबोशेत था।


तुम, तुम्‍हारे पुत्र और तुम्‍हारे सेवक उसके लिए भूमि को जोतेंगे, और भूमि की उपज उसके पास लाएँगे, जिससे तुम्‍हारे स्‍वामी के पौत्र के परिवार को भोजन प्राप्‍त हो। परन्‍तु तुम्‍हारे स्‍वामी का पौत्र मपीबोशेत मेरे साथ सदा भोजन करेगा।’ सीबा के पन्‍द्रह पुत्र और बीस सेवक थे।


मपीबोशेत का एक छोटा पुत्र था। उसका नाम मीका था। सीबा के घर में रहने वाले सब व्यक्‍ति मपीबोशेत के सेवक बन गए।


शाऊल का पौत्र और योनातन का पुत्र मपीबोशेत दाऊद के पास आया। उसने मुँह के बल गिर कर दाऊद का अभिवादन किया। दाऊद ने कहा, ‘मपीबोशेत!’ वह बोला, ‘महाराज, आपका सेवक प्रस्‍तुत है।’


नेर का पुत्र कीश, और कीश का पुत्र शाऊल था। शाऊल के पुत्र योनातन, मलकीशूअ, अबीनादब, और एशबअल थे।


ये मीकाह के पुत्र थे : पीतोन, मेलेक, तअरेअ, और आहाज।


योनातन का पुत्र मरीब-बअल था, और मरीब-बअल का पुत्र मीकाह।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों