Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 6:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 अजर्याह से सरायाह, और सरायाह से यहोसादाक उत्‍पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

14 अजर्याह, सरायाह का पिता था। सरायाह, यहोसादाक का पिता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 अजर्याह से सरायाह, और सरायाह से यहोसादाक उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 अजर्याह से सरायाह, और सरायाह से यहोसादाक उत्पन्न हुआ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 अज़रियाह सेराइयाह का, सेराइयाह यहोत्सादाक का,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 अजर्याह से सरायाह, और सरायाह से यहोसादाक उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 6:14
7 क्रॉस रेफरेंस  

अंगरक्षकों के नायक ने मुख्‍य पुरोहित सरायाह, उपपुरोहित सफन्‍याह तथा तीन द्वारपालों को पकड़ा।


शल्‍लूम से हिल्‍कियाह, और हिल्‍कियाह से अजर्याह उत्‍पन्न हुआ।


जब प्रभु ने नबूकदनेस्‍सर के माध्‍यम से यहूदा प्रदेश और यरूशलेम नगर की जनता को निष्‍कासित किया था, तब यहोसादाक भी अपने देश से निष्‍कासित होकर गया था।


इन घटनाओं के पश्‍चात् फारस के सम्राट अर्तक्षत्र के शासन-काल में एज्रा नामक व्यक्‍ति बेबीलोन देश से यरूशलेम नगर को गया। एज्रा की वंशावली इस प्रकार है : वह सरायाह का पुत्र और अजर्याह का पौत्र था। अजर्याह हिल्‍कियाह का पुत्र था, और


परमेश्‍वर के भवन का मुख्‍य पुरोहित सरायाह था। सरायाह की वंशावली इस प्रकार है : सरायाह का पिता हिल्‍कियाह और उसका दादा मशुल्‍लाम था। मशुल्‍लाम का पिता सादोक, और सादोक का पिता मरायोत था जो अहीतूब का पुत्र था।


अंगरक्षकों के नायक नबूजरदान ने महापुरोहित सरायाह, उपमहापुरोहित सफन्‍याह तथा आंगन के तीन द्वारपालों को बन्‍दी बनाया।


उनसे सोना और चांदी ले और एक मुकुट बना और यह मुकुट महापुरोहित यहोशुअ बेन-योसादाक के सिर पर रख,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों