Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 6:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 शल्‍लूम से हिल्‍कियाह, और हिल्‍कियाह से अजर्याह उत्‍पन्न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 शल्लूम, हिलकिय्याह का पिता था। हिलकिय्याह, अजर्याह का पिता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 शल्लूम से हिलकिय्याह, हिलकिय्याह से अजर्याह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 शल्‍लूम से हिलकिय्याह, हिलकिय्याह से अजर्याह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 शल्लूम हिलकियाह का, हिलकियाह अज़रियाह का,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 शल्लूम से हिल्किय्याह, हिल्किय्याह से अजर्याह,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 6:13
10 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने राजा को पुकारा। तब राजमहल का गृह-प्रबन्‍धक एलयाकीम बेन-हिलकियाह बाहर निकला। उसके साथ महासहायक शेबनाह और राज-सचिव योआह बेन-आसाफ था।


‘महापुरोहित हिल्‍कियाह के पास जाओ। तुम उससे यह कहना कि वह प्रभु-भवन में चढ़ाई गई उस चांदी को गला दे, जिसको द्वारपालों ने आराधकों से एकत्र किया है।


अहीटूब से सादोक और सादोक से शल्‍लूम उत्‍पन्न हुआ।


अजर्याह से सरायाह, और सरायाह से यहोसादाक उत्‍पन्न हुआ।


कहात के ये पुत्र थे : अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और ऊज्‍जीएल।


उसके उच्‍चाधिकारियों ने भी स्‍वयं अपनी इच्‍छा से जनता को, पुरोहितों को और उप-पुरोहितों को बलि-पशु दिए। परमेश्‍वर के भवन के मुख्‍य अधिकारी हिल्‍कियाह, जकर्याह और यहीएल ने पास्‍का-पर्व में चढ़ाने के लिए पुरोहितों और उप-पुरोहितों को भेड़ों और बकरियों के दो हजार छ: सौ बच्‍चे और तीन सौ बछड़े दिए।


यह पत्र एलासा बेन-शापान तथा गमर्याह बेन-हिल्‍कियाह के हाथ से भेजा गया था। इन को यहूदा के राजा सिदकियाह ने बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर के पास भेजा था। पत्र में यह लिखा था:


उसके ज्‍येष्‍ठ पुत्र का नाम योएल और कनिष्‍ठ का नाम अबिय्‍याह था। ये बएरशेबा नगर में शासक थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों