Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 27:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 लेवी कुल के लिए अशबयाह बेन-कमूएल। हारून के वंशजों के लिए सादोक।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 लेवीः शमूएल का पुत्र हशव्याह। हारूनः सादोक।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 लेवी से कमूएल का पुत्र हशब्याह; हारून की सन्तान का सादोक।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 लेवी का कमूएल का पुत्र हशब्याह; हारून की सन्तान का सादोक;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 लेवी: केमुएल का पुत्र हशाबियाह; अहरोन: ज़ादोक;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

17 लेवी से कमूएल का पुत्र हशब्याह; हारून की सन्तान का सादोक;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 27:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

बिन्‍यामिन कुल के सैनिकों की संख्‍या तीन हजार थी। ये शाऊल के चचेरे भाई-बन्‍धु थे। इन सैनिकों में से अनेक सैनिक शाऊल के राज-परिवार के प्रति निष्‍ठावान बने रहे।


इन्‍होंने भी, हारून-वंशीय अपने चचेरे भाई-बन्‍धुओं के समान, राजा दाऊद, पुरोहित सादोक, अहीमेलेक, पुरोहितों और उप-पुरोहितों के पितृकुलों के अगुओं के सम्‍मुख चिट्ठी डालकर नाम निकाले। इस प्रकार ज्‍येष्‍ठ और कनिष्‍ठ पुत्रों ने पितृकुलों के नाम चुनने के लिए साथ ही साथ चििट्ठयां डालीं।


एलआजर के वंशजों में ईतामार के वंशजों की अपेक्षा अधिक संख्‍या में अगुए थे। उनको दलों में इस प्रकार बांटा गया: एलआजर वंश के पितृकुलों के सोलह और ईतामार वंश के आठ अगुए नियुक्‍त किए गए।


हेब्रोन के वंश के हशबयाह तथा उसके चचेरे भाई-बन्‍धु जो शक्‍तिशाली थे, और जिनकी कुल संख्‍या सत्रह सौ थी, यर्दन नदी के पश्‍चिमी क्षेत्र में इस्राएली राज्‍य का प्रशासन-कार्य संभालते थे। उनके दायित्‍व के अन्‍तर्गत धार्मिक तथा राजकीय कार्य से सम्‍बन्‍धित सब कार्य थे।


ये व्यक्‍ति इस्राएली राष्‍ट्र के विभिन्न कुलों के लिए प्रशासक थे: रूबेन कुल के लिए एलीएजर बेन-जिकरी। शिमोन कुल के लिए शफटयाह बेन-मअकाह।


यहूदा कुल के लिए एलीहू। यह दाऊद का भाई था। इस्‍साकार कुल के लिए ओमरी बेन-मीखाएल।


कोरह यिसहार का पुत्र था और यिसहार कहात का पुत्र। कहात लेवी का पुत्र था और लेवी इस्राएल का पुत्र।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों