Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 27:17 - सरल हिन्दी बाइबल

17 लेवी: केमुएल का पुत्र हशाबियाह; अहरोन: ज़ादोक;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 लेवीः शमूएल का पुत्र हशव्याह। हारूनः सादोक।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 लेवी से कमूएल का पुत्र हशब्याह; हारून की सन्तान का सादोक।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 लेवी कुल के लिए अशबयाह बेन-कमूएल। हारून के वंशजों के लिए सादोक।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 लेवी का कमूएल का पुत्र हशब्याह; हारून की सन्तान का सादोक;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

17 लेवी से कमूएल का पुत्र हशब्याह; हारून की सन्तान का सादोक;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 27:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

इस समय तक बिन्यामिन से, शाऊल के संबंधी 3,000 थे, क्योंकि अब तक शाऊल के प्रति विश्वासयोग्य थे;


ठीक अपने संबंधियों, अहरोन-वंशजों के समान, उन्होंने भी राजा दावीद, सादोक, अहीमेलेख, लेवियों और पुरोहितों के घरानों के प्रधानों के सामने अपने पासे फेंके. ये सभी घरानों के प्रधान भी थे और उनके छोटे भाइयों के कुल के भी.


इसलिये कि एलिएज़र-वंशजों में इथामार-वंशजों से संख्या में ज्यादा मुख्य पाए गए, उनका बंटवारा इस प्रकार किया गया: एलिएज़र-वंशजों में सोलह और इथामार-वंशजों में आठ मुख्य पाए गए, ये दोनों ही उनके घरानों के अनुसार थे.


हेब्रोनियों के विषय में: हशाबियाह और उसके 1,700 सम्मान्य संबंधियों को यरदन के पश्चिमी ओर बसे इस्राएलियों की जवाबदारी सौंपी गई. वे राजा की सेवा में रहते हुए याहवेह के लिए काम करते थे.


इस्राएल के गोत्रों का प्रबंधन: रियूबेन: ज़ीकरी का पुत्र एलिएज़र; शिमओन: माकाह का पुत्र शेपाथियाह;


यहूदाह: राजा दावीद का एक भाई एलिहू; इस्साखार: मिखाएल का पुत्र ओमरी;


जो इज़हार का, जो कोहाथ का, जो लेवी का, जो इस्राएल का पुत्र था.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों