Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 16:39 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

39 दाऊद पुरोहित सादोक और उसके भाइयों को जो पुरोहित थे प्रभु के शिविर में छोड़ गया। यह शिविर गिबओन के पहाड़ी शिखर पर था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

39 दाऊद ने याजक सादोक और अन्य याजकों को जो गिबोन में उच्च स्थान पर यहोवा के तम्बू के सामने उसके साथ सेवा करते थे, छोड़ा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

39 फिर उसने सादोक याजक और उसके भाई याजकों को यहोवा के निवास के साम्हने, जो गिबोन के ऊंचे स्थान में था, ठहरा दिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

39 फिर उसने सादोक याजक और उसके भाई याजकों को यहोवा के निवास के सामने, जो गिबोन के ऊँचे स्थान में था, ठहरा दिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

39 दावीद ने गिबयोन के पवित्र स्थान पर पुरोहित सादोक और उसके संबंधी पुरोहितों को याहवेह के मिलनवाले तंबू की सेवा के लिए ठहरा दिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

39 फिर उसने सादोक याजक और उसके भाई याजकों को यहोवा के निवास के सामने, जो गिबोन के ऊँचे स्थान में था, ठहरा दिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 16:39
8 क्रॉस रेफरेंस  

सादोक और एबयातर पुरोहित थे। (एबयातर अहीमेलक का पुत्र और अहीटूब का पौत्र था)। सरायाह महा-सहायक था।


किन्‍तु ये व्यक्‍ति अदोनियाह के साथ नहीं गए : पुरोहित सादोक, बनायाह बेन-यहोयादा, नबी नातान, शिमई, रेई तथा दाऊद के योद्धा।


एक दिन राजा सुलेमान पशु-बलि चढ़ाने के लिए गिबओन नगर गया; क्‍योंकि वहां पहाड़ी शिखर की महावेदी थी। सुलेमान ने उस महावेदी पर एक हजार अग्‍नि-बलि चढ़ाई।


सादोक युवा था, पर वह शक्‍तिशाली था। उसके साथ उसके पितृकुल के बाईस सेनानायक थे।


तब दाऊद ने पुरोहित सादोक और पुरोहित एबयातार तथा ये उप-पुरोहित बुलाए: ऊरीएल, असायाह, योएल, शमअयाह, एलीएल और अम्‍मीनादब।


प्रभु का शिविर, जो मूसा ने निर्जन प्रदेश में बनाया था, और अग्‍नि-बलि की वेदी दोनों उस समय गिब्ओन के पहाड़ी शिखर पर थे।


अत: राजा सुलेमान गिबओन की पहाड़ी शिखर के आराधना-स्‍थल से लौटा, जहां मिलन-शिविर था। वह यरूशलेम गया, और इस्राएलियों पर राज्‍य करने लगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों