1 इतिहास 16:38 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)38 इनके अतिरिक्त वहाँ ओबेद-एदोम और उसके अड़सठ चचेरे भाई-बन्धु भी थे। ओबेद-एदोम बेन-यदूतून और होसाह प्रहरी थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल38 दाऊद ने आसाप और उसके भाईयों के साथ सेवा करने के लिये ओबेदेदोन और अन्य अड़सठ लेवीवंशियों को छोड़ा। ओबेदेदोम और यदूतून रक्षक थे। ओबेदेदोम यदूतून का पुत्र था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible38 और अड़सठ भाइयों समेत ओबेदेदोम को, और द्वारपालों के लिये यदूतून के पुत्र ओबेदेदोम और होसा को छोड़ दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)38 और अड़सठ भाइयों समेत ओबेदेदोम को, और द्वारपालों के लिये यदूतून के पुत्र ओबेदेदोम और होसा को छोड़ दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल38 इनके अलावा यही जवाबदारी ओबेद-एदोम और उसके अड़सठ रिश्तेदारों की भी थी. यदूथून का पुत्र ओबेद-एदोम भी होसाह के साथ वहां द्वारपाल था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201938 और अड़सठ भाइयों समेत ओबेदेदोम को, और द्वारपालों के लिये यदूतून के पुत्र ओबेदेदोम और होसा को छोड़ दिया। अध्याय देखें |