1 इतिहास 12:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 बिन्यामिन और यहूदा कुल के कुछ योद्धा दाऊद के पास गढ़ में आए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 बिन्यामीन और यहूदा के परिवार समूह के अन्य लोग भी दाऊद के पास किले में आए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 और कई एक बिन्यामीनी और यहूदी भी दाऊद के पास गढ़ में आए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 कई एक बिन्यामीनी और यहूदी भी दाऊद के पास गढ़ में आए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 इसके बाद बिन्यामिन और यहूदाह के वंशज दावीद से भेंट करने गढ़ में आए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 कई एक बिन्यामीनी और यहूदी भी दाऊद के पास गढ़ में आए। अध्याय देखें |
दाऊद उनसे भेंट करने के लिए गढ़ के बाहर निकला। उसने योद्धाओं से यह कहा, ‘यदि तुम लोग मैत्रीभाव से मेरी सहायता करने के लिए आए हो, तो मैं मुक्त हृदय से तुम्हारा स्वागत करता हूँ। मेरे हाथ निष्कलंक हैं। मैंने कोई अपराध नहीं किया। फिर भी यदि तुम मेरे साथ विश्वासघात कर मुझे मेरे बैरियों के हाथ में सौंपने के लिए आए हो तो हमारे पूर्वजों का परमेश्वर इस अन्याय को देखे, और तुम्हें दण्ड दे।’