1 इतिहास 12:16 - सरल हिन्दी बाइबल16 इसके बाद बिन्यामिन और यहूदाह के वंशज दावीद से भेंट करने गढ़ में आए. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 बिन्यामीन और यहूदा के परिवार समूह के अन्य लोग भी दाऊद के पास किले में आए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 और कई एक बिन्यामीनी और यहूदी भी दाऊद के पास गढ़ में आए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 बिन्यामिन और यहूदा कुल के कुछ योद्धा दाऊद के पास गढ़ में आए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 कई एक बिन्यामीनी और यहूदी भी दाऊद के पास गढ़ में आए। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 कई एक बिन्यामीनी और यहूदी भी दाऊद के पास गढ़ में आए। अध्याय देखें |
दावीद उनसे भेंट करने बाहर आ गए. दावीद ने कहा, “यदि आप मित्र-भाव में मेरी सहायता के उद्देश्य से मुझसे मिलने आए हैं, मेरा हृदय आपसे जुड़ जाएगा; मगर यदि यह मुझे मेरे शत्रुओं के हाथों में सौंपने की योजना है, इसलिये कि मेरे हाथों ने कुछ भी गलत नहीं किया है, हमारे पूर्वजों के परमेश्वर ही इस पर दृष्टि करके निर्णय करें.”