Biblia Todo Logo
बाइबिल के पद
- विज्ञापनों -

श्रेणी

खुश हो जाओप्यारदोस्तीप्रशंसा और पूजा करेंआप पीते हैंअभिभावकआशीर्वादशादीआरामजन्मदिनआशाइंजील का प्रचार करनाआस्थाताकतअंतिम संस्कारयुवाओंशादियांऔरतमौतबच्चेप्रस्तावप्रार्थनाक्षमा मांगनामुक्तिस्वास्थ्यपरम पूज्यशाश्वत जीवनकर सकनाईश्वरयीशुआध्यात्मिक वास्तविकताआवश्यकता का समयआशीर्वादरक्षा करनाउपवासविशेष दिनकृतज्ञताआज्ञाकारितासभी अवसरभगवान की बातेंप्रकृतिशांतिप्रसिद्धसुंदररविवारविशेष घटनाएंमंत्रालयोंआगंतुकोंदर्द और कठिनाईआनंदबुराइयाँ और व्यसनभविष्यवाणीधनयौन प्रसंगपापोंन्यायकठिन श्लोकयादजीवन के चरणप्रार्थनाअनुरोधजागरणआमंत्रणसाँसक्रिसमसविश्वासबाइबिल के वादेसुरक्षापवित्र आत्मामूर्ति पूजा

25 स्वतंत्रता दिवस पर बाइबिल के वचन

25 स्वतंत्रता दिवस पर बाइबिल के वचन

सोचो, आज़ादी! परमेश्वर ने हम सबके लिए इसे चाहा है। वह जानते हैं कि यह कितनी ज़रूरी है और कैसे यह हमें उनकी सेवा करने में मदद करती है। आज कोई आम दिन नहीं है, यह एक नए महीने की शुरुआत है और एक खास दिन भी, क्योंकि नाइजीरिया एक आज़ाद देश बना था। इस दिन कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन सबसे ज़रूरी बात आज़ादी और उस पर अधिकार की है। इसीलिए परमेश्वर ने मूसा को मिस्र भेजा था, फिरौन से इस्राएलियों को आज़ाद करने के लिए।

"इसलिए उस स्वतंत्रता में दृढ़ रहो जिससे मसीह ने हमें स्वतंत्र किया है, और दासत्व के जुए में फिर से न जकड़े जाओ।" गलातियों ५:१. इस आज़ादी में मज़बूत रहो जो मसीह ने तुम्हें दी है। पहले तुम पाप के गुलाम थे, लेकिन अब यीशु के लहू से तुम हर तरह की निंदा से आज़ाद हो।

तुम्हारे जीवन में एक बड़ी रौशनी आ गई है। अब तुम अंधेरे या ज़ुल्म में नहीं, बल्कि परमेश्वर की इच्छा में जीते हो। वह तुमसे प्यार करते हैं और उन्होंने तुम्हारे लिए अपने बेटे को दे दिया ताकि तुम आज और हमेशा के लिए सचमुच आज़ाद रहो।




भजन संहिता 33:12

धन्य हैं वे मनुष्य जिनका परमेश्वर यहोवा है। परमेश्वर ने उन्हें अपने ही मनुष्य होने को चुना है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 118:14-15

यहोवा मेरी शक्ति और मेरा विजय गीत है। यहोवा मेरी रक्षा करता है। सज्जनों के घर में जो विजय पर्व मन रहा तुम उसको सुन सकते हो। देखो, यहोवा ने अपनी महाशक्ति फिर दिखाई है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
गलातियों 1:4-5

जिसने हमारे पापों के लिए अपने आप को समर्पित कर दिया ताकि इस पापपूर्ण संसार से, जिसमें हम रह रहे हैं, वह हमें छुटकारा दिला सके। हमारे परम पिता परमेश्वर की यही इच्छा है। वह सदा सर्वदा महिमावान हो आमीन!

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 146:7

जिन्हें दु:ख दिया गया, यहोवा ऐसे लोगों के संग उचित बात करता है। यहोवा भूखे लोगों को भोजन देता है। यहोवा बन्दी लोगों को छुड़ा दिया करता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
नीतिवचन 14:34

नेकी से राष्ट्र का उत्थान होता है; किन्तु पाप हर जाति का कलंक होता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 118:5

मैं संकट में था सो सहारा पाने को मैंने यहोवा को पुकारा। यहोवा ने मुझको उत्तर दिया और यहोवा ने मुझको मुक्त किया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 61:1

यहोवा का सेवक कहता है, “मेरे स्वामी यहोवा ने मुझमें अपनी आत्मा स्थापित की है। यहोवा मेरे साथ है, क्योंकि कुछ विशेष काम करने के लिये उसने मुझे चुना है। यहोवा ने मुझे इन कामों को करने के लिए चुना है: दीन दु:खी लोगों के लिए सुसमाचार की घोषणा करना; दु:खी लोगों को सुख देना; जो लोग बंधन में पड़े हैं, उनके लिये मुक्ति की घोषणा करना; बन्दी लोगों को उनके छुटकारे की सूचना देना;

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यिर्मयाह 34:17

“अत: जो यहोवा कहता है, वह यह है: ‘तुम लोगों ने मेरी आज्ञा का पालन नहीं किया है। तुमने अपने साथी यहूदियों को स्वतन्त्रता नहीं दी है। क्योंकि तुमने यह वाचा पूरी नहीं की है, इसलिये मैं स्वतन्त्रता दूँगा। यह यहोवा का सन्देश है। तलवार से, भयंकर बीमारी से और भूख से मारे जाने की स्वतन्त्रता मैं दूँगा। मैं तुम्हें कुछ ऐसा कर दूँगा कि जब वे तुम्हारे बारे में सुनेंगे तो पृथ्वी के सारे राज्य भयभीत हो उठेंगे।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लूका 4:18

“प्रभु का आत्मा मुझमें समाया है उसने मेरा अभिषेक किया है ताकि मैं दीनों को सुसमाचार सुनाऊँ। उसने मुझे बंदियों को यह घोषित करने के लिए कि वे मुक्त हैं, अन्धों को यह सन्देश सुनाने को कि वे फिर दृष्टि पायेंगे, दलितो को छुटकारा दिलाने को और

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 6:7

क्योंकि जो मर गया वह पाप के बन्धन से छुटकारा पा गया।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
1 पतरस 2:16

स्वतन्त्र व्यक्ति के समान जीओ किन्तु उस स्वतन्त्रता को बुराई के लिए आड़ मत बनने दो। परमेश्वर के सेवकों के समान जीओ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 6:18

तुम्हें पापों से छुटकारा मिल गया और तुम धार्मिकता के सेवक बन गए हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
रोमियों 8:21

कि यह भी कभी अपनी विनाशमानता से छुटकारा पाकर परमेश्वर की संतान की शानदार स्वतन्त्रता का आनन्द लेगी।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
गलातियों 5:13

किन्तु भाईयों, तुम्हें परमेश्वर ने स्वतन्त्र रहने को चुना है। किन्तु उस स्वतन्त्रता को अपने आप पूर्ण स्वभाव की पूर्ति का साधन मत बनने दो, इसके विपरीत प्रेम के कारण परस्पर एक दूसरे की सेवा करो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
इफिसियों 3:12

मसीह में विश्वास के कारण हम परमेश्वर तक भरोसे और निर्भीकता के साथ पहुँच रखते है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 119:45

सो मैं सुरक्षित जीवन जीऊँगा। क्यों मैं तेरी व्यवस्था को पालने का कठिन जतन करता हूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 8:32

और सत्य को जान लोगे। और सत्य तुम्हें मुक्त करेगा।”

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यिर्मयाह 34:8

सिदकिय्याह ने यरूशलेम के सभी निवासियों से यह वाचा की थी कि मैं सभी यहूदी दासों को मुक्त कर दूँगा। जब सिदकिय्याह ने वह वाचा कर ली, उसके बाद यिर्मयाह को यहोवा का सन्देश मिला।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यूहन्ना 8:36

अतः यदि पुत्र तुम्हें मुक्त करता है तभी तुम वास्तव में मुक्त हो। मैं जानता हूँ तुम इब्राहीम के वंश से हो।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
यशायाह 63:4

मैंने राष्ट्रों को दण्ड देने के लिये एक समय चुना। मेरा वह समय आ गया कि मैं अपने लोगों को बचाऊँ और उनकी रक्षा करूँ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
2 कुरिन्थियों 3:17

देखो! जिस प्रभु की ओर मैं इंगित कर रहा हूँ, वही आत्मा है। और जहाँ प्रभु की आत्मा है, वहाँ छुटकारा है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
लैव्यव्यवस्था 25:10

तुम पचासवें वर्ष को विशेष वर्ष मनाओगे। तुम अपने देश में रहने वाले सभी लोगों की स्वतन्त्रता घोषित करोगे। इस समय को “जुबली मुक्तिवर्ष” कहा जाएगा। तुममें से हर एक को उसकी धरती लौटा दी जाएगी। और तुममें से हर एक अपने परिवार में लौट जाएगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
गलातियों 5:1

मसीह ने हमें स्वतन्त्र किया है, ताकि हम स्वतन्त्रता का आनन्द ले सकें। इसलिए अपने विश्वास को दृढ़ बनाये रखो और फिर से व्यवस्था के विधान के जुए का बोझ मत उठाओ।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
भजन संहिता 144:1

यहोवा मेरी चट्टान है। यहोवा को धन्य कहो! यहोवा मुझको लड़ाई के लिये प्रशिक्षित करता है। यहोवा मुझको युद्ध के लिये प्रशिक्षित करता है।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि
व्यवस्थाविवरण 28:1

“यदि तुम यहोवा अपने परमेश्वर के इन आदेशों के पालन में सावधान रहोगे जिन्हें मैं आज तुम्हें बता रहा हूँ तो योहवा तुम्हारा परमेश्वर तुम्हें पृथ्वी के सभी राष्ट्रों के ऊपर श्रेष्ठ करेगा।

अध्याय   |  संस्करणों प्रतिलिपि

ईश्वर से प्रार्थना

हे प्रभु, आप ही आदि और अंत हैं! हे स्वर्ग और पृथ्वी के रचयिता, पिता, मैं आपके नाम और आपकी महानता की वंदना करता/करती हूँ। हे पिता, मैं आपका धन्यवाद करता/करती हूँ क्योंकि आप हमारे मुक्तिदाता हैं। आज स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर, जब हम उन वीरों को याद करते हैं जिन्होंने अपने देश की आज़ादी के लिए अत्याचार और दमन के विरुद्ध आवाज़ उठाई, ठीक वैसे ही जैसे आपने मूसा को मार्गदर्शन दिया और उन्हें माध्यम बनाया था अपनी प्रजा इस्राएल को मिस्र के फिरौन के अत्याचार और गुलामी से मुक्त कराने के लिए। प्रभु, मैं उन सभी राष्ट्रों के लिए आपका आह्वान करता/करती हूँ, जहाँ के लोग और परिवार आज भी तानाशाही और दमनकारी शासन के बंधन में जीने को मजबूर हैं, जिसके कारण उनके घरों में गरीबी, अपराध, हिंसा और दुःख का बोलबाला है। प्रभु, उन पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें और उन्हें स्वतंत्रता और न्याय प्रदान करें। आपकी वाणी कहती है, "और तुम सत्य को जानोगे, और सत्य तुम्हें मुक्त करेगा।" मैं प्रार्थना करता/करती हूँ कि वे सभी शत्रु के हर बंधन और गुलामी से मुक्त हों, और उनके हृदय में यह बात प्रकट हो कि आप ही उनके जीवन के मुक्तिदाता हैं। यीशु के नाम में, आमीन।
हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों