Biblia Todo Logo
क्रॉस रेफरेंस
- विज्ञापनों -



2 शमूएल 23:35

पवित्र बाइबल

कर्म्मली हेस्रो; अराबी पारै;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

4 क्रॉस रेफरेंस  

कर्मेली लोगों में से हेस्रो, एज्बै का पुत्र नारै;

यहूदा के लोगों को ये नगर भी दिये गे थे: अराब, दूमा, एशान,

यहूदा के लोगों को ये नगर भी दिये गये थे: माओन, कर्मेल, जीप, यूता,

शमूएल अगले सवेरे उठा और शाऊल से मिलने गया। किन्तु लोगों ने बताया, “शाऊल यहूदा में कर्मेल नामक नगर को गया है। शाऊल वहाँ अपने सम्मान में एक पत्थर की यादगार बनाने गया था। तब शाऊल ने कई स्थानों की यात्रा की और अन्त में गिलगाल को चला गया।” इसलिये शमूएल वहाँ गया जहाँ शाऊल था। शाऊल ने अमालेकियों से ली गई चीज़ों का पहला भाग ही भेंट में चढ़ाया था। शाऊल उन्हें होम बलि के रूप में यहोवा को भेंट चढ़ा रहा था।




हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों