परमेश्वर ने मेरे प्राण को उस कब्र में जा पड़ने से बचा लिया है, अब मेरे प्राण उजियाले को देख सकेंगे.’
सभोपदेशक 11:7 - सरल हिन्दी बाइबल उजाला मनभावन होता है, और आंखों के लिए सूरज सुखदायी. पवित्र बाइबल जीवित रहना उत्तम है। सूर्य का प्रकाश देखना अच्छा है। Hindi Holy Bible उजियाला मनभावना होता है, और धूप के देखने से आंखों को सुख होता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सूर्य का प्रकाश प्रिय लगता है, धूप आंखों को सुख पहुँचाती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उजियाला मनभावना होता है, और धूप के देखने से आँखों को सुख होता है। नवीन हिंदी बाइबल उजियाला मनभावना होता है, और सूर्य का प्रकाश देखकर आँखें प्रसन्न हो जाती हैं। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उजियाला मनभावना होता है, और धूप के देखने से आँखों को सुख होता है। |
परमेश्वर ने मेरे प्राण को उस कब्र में जा पड़ने से बचा लिया है, अब मेरे प्राण उजियाले को देख सकेंगे.’
कि वह उस कब्र से मनुष्य के प्राण लौटा लाएं, कि मनुष्य जीवन ज्योति के द्वारा प्रकाशित किया जा सके.
क्योंकि आपने मृत्यु से मेरे प्राणों की रक्षा की है, मेरे पांवों को आपने फिसलने से बचाया है कि मैं, परमेश्वर, आपके साथ साथ जीवन ज्योति में चल सकूं.
मेरे लिए याहवेह परमेश्वर सूर्य एवं ढाल हैं; महिमा एवं सम्मान याहवेह ही के अनुग्रह हैं; निष्कलंक पुरुष को वह किसी भी उत्तम वस्तु से रोक कर नहीं रखते.
संदेशवाहक की नेत्रों में चमक सभी के हृदय में आनंद का संचार करती है, तथा शुभ संदेश अस्थियों तक में नवस्फूर्ति ले आता है.
अत्याचारी और निर्धन व्यक्ति में एक साम्य अवश्य है: दोनों ही को याहवेह ने दृष्टि प्रदान की है.
उस बच्चे ने सूरज को नहीं देखा और न ही उसे कुछ मालूम ही हुआ था. वह बच्चा उस व्यक्ति से कहीं अधिक बेहतर है.
कि तुम अपने स्वर्गीय पिता की संतान हो जाओ, क्योंकि वे बुरे और भले दोनों पर ही सूर्योदय करते हैं. इसी प्रकार वे धर्मी तथा अधर्मी, दोनों पर ही वर्षा होने देते हैं.