Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




सभोपदेशक 11:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 उजियाला मनभावना होता है, और धूप के देखने से आँखों को सुख होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 जीवित रहना उत्तम है। सूर्य का प्रकाश देखना अच्छा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 उजियाला मनभावना होता है, और धूप के देखने से आंखों को सुख होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 सूर्य का प्रकाश प्रिय लगता है, धूप आंखों को सुख पहुँचाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 उजियाला मनभावना होता है, और धूप के देखने से आँखों को सुख होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

7 उजियाला मनभावना होता है, और सूर्य का प्रकाश देखकर आँखें प्रसन्‍न‍ हो जाती हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सभोपदेशक 11:7
10 क्रॉस रेफरेंस  

उसने मेरे प्राण कब्र में पड़ने से बचाया है, मेरा जीवन उजियाले को देखेगा।’


जिससे उसको कब्र से बचाए, और वह जीवनलोक के उजियाले का प्रकाश पाए।


क्योंकि तूने मुझ को मृत्यु से बचाया है; तूने मेरे पैरों को भी फिसलने से बचाया है, ताकि मैं परमेश्वर के सामने जीवितों के उजियाले में चलूँ फिरूँ।


क्योंकि यहोवा परमेश्वर सूर्य और ढाल है; यहोवा अनुग्रह करेगा, और महिमा देगा; और जो लोग खरी चाल चलते हैं; उनसे वह कोई अच्छी वस्तु रख न छोड़ेगा।


आँखों की चमक से मन को आनन्द होता है, और अच्छे समाचार से हड्डियाँ पुष्ट होती हैं।


निर्धन और अंधेर करनेवाले व्यक्तियों में एक समानता है; यहोवा दोनों की आँखों में ज्योति देता है।


इससे पहले कि सूर्य और प्रकाश और चन्द्रमा और तारागण अंधेरे हो जाएँ, और वर्षा होने के बाद बादल फिर घिर आएँ;


और न सूर्य को देखा, न किसी चीज को जानने पाया; तो भी इसको उस मनुष्य से अधिक चैन मिला।


बुद्धि विरासत के साथ अच्छी होती है, वरन् जीवित रहनेवालों के लिये लाभकारी है।


जिससे तुम अपने स्वर्गीय पिता की सन्तान ठहरोगे क्योंकि वह भलों और बुरों दोनों पर अपना सूर्य उदय करता है, और धर्मी और अधर्मी पर मेंह बरसाता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों