श्रेष्ठगीत 7:11 - सरल हिन्दी बाइबल मेरे प्रिय, चलो, हम बाहर मैदान में चलें, हमें रात गांवों में बितानी पड़ सकती है. पवित्र बाइबल आ, मेरे प्रियतम, आ! हम खेतों में निकल चलें हम गावों में रात बिताये। Hindi Holy Bible हे मेरे प्रेमी, आ, हम खेतों में निकल जाएं और गांवों में रहें; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ओ मेरे प्रियतम, आओ, हम खेतों में चलें, मेहंदी पुष्पों के मध्य लेटें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे मेरे प्रेमी, आ, हम खेतों में निकल जाएँ, और गाँवों में रहें; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे मेरे प्रेमी, आ, हम खेतों में निकल जाएँ और गाँवों में रहें; |
मुझे अपने पास ले लो कि हम दोनों दूर चले जाएं! राजा मुझे अपने कमरों में ले आए हैं. हम तुममें आनंदित हो मगन होंगी; हम दाखमधु से ज्यादा तुम्हारे प्रेम का गुणगान करेंगी. ठीक ही है तुम्हारे प्रति उनका आकर्षण.
मेरा प्रियतम सिर्फ मेरा ही है और मैं उसकी; वह अपनी भेड़-बकरियों को सोसन के फूलों के बीच में चरा रहा है.
मेरी दुल्हिन, मेरे साथ लबानोन से आ जाओ, कैसा होगा जब तुम मेरे साथ लबानोन से आओगी. उतर आओ; अमाना शिखर से, सेनीर तथा हरमोन के शिखर से, शेरों की गुफाओं से, तेंदुओं के पर्वतों से.
चलो, सुबह तड़के उठकर हम अंगूर के बगीचे में चलें; आओ हम देखें कि लता में कलियां लगी भी हुई हैं या नहीं, क्या इसके फूल खिले हुए हैं या नहीं. क्या अनार के फूल खिल चुके हैं या नहीं. वही वह जगह होगी जहां मैं तुम पर अपना प्रेम दिखाऊंगी.