Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




श्रेष्ठगीत 7:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 ओ मेरे प्रियतम, आओ, हम खेतों में चलें, मेहंदी पुष्‍पों के मध्‍य लेटें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 आ, मेरे प्रियतम, आ! हम खेतों में निकल चलें हम गावों में रात बिताये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 हे मेरे प्रेमी, आ, हम खेतों में निकल जाएं और गांवों में रहें;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 हे मेरे प्रेमी, आ, हम खेतों में निकल जाएँ, और गाँवों में रहें;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 मेरे प्रिय, चलो, हम बाहर मैदान में चलें, हमें रात गांवों में बितानी पड़ सकती है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 हे मेरे प्रेमी, आ, हम खेतों में निकल जाएँ और गाँवों में रहें;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




श्रेष्ठगीत 7:11
7 क्रॉस रेफरेंस  

ओ सोर देश की राजकन्‍या! प्रजा के सम्‍पत्तिशाली लोग, उपहार द्वारा तेरी अनुकंपा प्राप्‍त करेंगे।


मैंने कहा, “मुझे अपनी अनुचरी बना लो, आओ, हम शीघ्रता करें।” महाराज मुझे अपने कक्ष में ले गए और बोले, “हम तुममें उल्‍लसित और आनन्‍दित होंगे, हम अंगूर-रस से अधिक तुम्‍हारे प्रेम की प्रशंसा करेंगे।” कन्‍याएँ उचित ही तुमसे प्रेम करती हैं।


‘मैं अपने प्रियतम की हूं, और वह मेरा है। वह सोसन पुष्‍पों के मध्‍य अपनी भेड़-बकरियां चराता है।


ओ वधू, मेरे साथ लबानोन से, लबानोन पहाड़ से भाग चल। अमाना शिखर से शनीर और हेर्मोन की चोटी से, सिंहों की मांदों से, तेंदुओं के पहाड़ों से भाग चल।


मैं अपने प्रियतम की हूं, और उसकी कामना मुझे पाने की है।


हम बड़े तड़के अंगूर-उद्यानों में चलें, और देखें कि अंगूर-लताओं में कलियाँ आई अथवा नहीं, अंगूर के फूल फूले हैं अथवा नहीं, अनार की कलियाँ खिल उठी हैं या नहीं वहाँ मैं तुमको अपना प्रेम अर्पित करूंगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों