“इसलिए अब, इस गीत की रचना करो और यह सारे इस्राएलियों को सिखा दो, कि यह गीत उनके होंठों पर बस जाए, कि यह गीत इस्राएलियों के प्रति मेरे लिए गवाह हो जाए.
व्यवस्थाविवरण 31:22 - सरल हिन्दी बाइबल तब मोशेह ने उसी दिन इस गीत की रचना की और इसे इस्राएलियों को सिखा दिया. पवित्र बाइबल इसलिए मूसा ने उसी दिन गीत लिखा और उसने गीत को इस्राएल के लोगों को सिखाया। Hindi Holy Bible तब मूसा ने उसी दिन यह गीत लिख कर इस्राएलियों को सिखाया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: मूसा ने उसी दिन यह गीत लिखा और इस्राएली समाज को सिखा दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब मूसा ने उसी दिन यह गीत लिखकर इस्राएलियों को सिखाया। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब मूसा ने उसी दिन यह गीत लिखकर इस्राएलियों को सिखाया। |
“इसलिए अब, इस गीत की रचना करो और यह सारे इस्राएलियों को सिखा दो, कि यह गीत उनके होंठों पर बस जाए, कि यह गीत इस्राएलियों के प्रति मेरे लिए गवाह हो जाए.
इसके बाद याहवेह ने नून के पुत्र यहोशू को आदेश दिया, “मजबूत हो जाओ और साहस बनाए रखो, क्योंकि तुम्हीं हो, जो इन इस्राएलियों को उस देश में लेकर जाओगे, जिसकी प्रतिज्ञा मैंने उनसे की थी. मैं तुम्हारे साथ रहूंगा.”
इसके बाद मोशेह ने इस व्यवस्था को लिखकर पुरोहितों को, जो लेवी वंशज थे, जो याहवेह की वाचा का संदूक उठाने के लिए तय किए गए थे, और इस्राएल के सारी पुरनियों को सौंप दिया.
इसके बाद मोशेह ने जाकर सारी इस्राएली प्रजा के सामने उन्हें सुनाते हुए इस गीत रचना का पठन किया; उन्होंने और उनके साथ नून के पुत्र होशिया (यहोशू) ने.