स्वर्ग से अपने पवित्र एवं वैभवशाली उन्नत निवास स्थान से नीचे देखिए. कहां है आपकी वह खुशी तथा आपके पराक्रम के काम? आपके दिल का उत्साह तथा आपकी कृपा मेरे प्रति अब नहीं रह गई.
विलापगीत 3:50 - सरल हिन्दी बाइबल जब तक स्वर्ग से याहवेह इस ओर दृष्टिपात न करेंगे. पवित्र बाइबल हे यहोवा, मैं तब तक विलाप करता रहूँगा जब तक तू दृष्टि न करे और हम को देखे! मैं तब तक विलाप ही करता रहूँगा जब तक तू स्वर्ग से हम पर दृष्टि न करे! Hindi Holy Bible जब तक यहोवा स्वर्ग से मेरी ओर न देखे; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब तक स्वर्ग से प्रभु हम पर दृष्टिपात नहीं करेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब तक यहोवा स्वर्ग से मेरी ओर न देखे; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब तक यहोवा स्वर्ग से मेरी ओर न देखे; |
स्वर्ग से अपने पवित्र एवं वैभवशाली उन्नत निवास स्थान से नीचे देखिए. कहां है आपकी वह खुशी तथा आपके पराक्रम के काम? आपके दिल का उत्साह तथा आपकी कृपा मेरे प्रति अब नहीं रह गई.
“याहवेह, ध्यान से देखकर विचार कीजिए: कौन है वह, जिसके साथ आपने इस प्रकार का व्यवहार किया है? क्या यह सुसंगत है कि स्त्रियां अपने ही गर्भ के फल को आहार बनाएं, जिनका उन्होंने स्वयं ही पालन पोषण किया है? क्या यह उपयुक्त है कि पुरोहितों एवं भविष्यवक्ताओं का संहार हमारे प्रभु के पवित्र स्थान में किया जाए?