Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




विलापगीत 3:50 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

50 जब तक यहोवा स्वर्ग से मेरी ओर न देखे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

50 हे यहोवा, मैं तब तक विलाप करता रहूँगा जब तक तू दृष्टि न करे और हम को देखे! मैं तब तक विलाप ही करता रहूँगा जब तक तू स्वर्ग से हम पर दृष्टि न करे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

50 जब तक यहोवा स्वर्ग से मेरी ओर न देखे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

50 जब तक स्‍वर्ग से प्रभु हम पर दृष्‍टिपात नहीं करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

50 जब तक स्वर्ग से याहवेह इस ओर दृष्टिपात न करेंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

50 जब तक यहोवा स्वर्ग से मेरी ओर न देखे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




विलापगीत 3:50
9 क्रॉस रेफरेंस  

स्वर्ग से, जो तेरा पवित्र और महिमापूर्ण वासस्थान है, दृष्‍टि कर। तेरी जलन और पराक्रम कहाँ रहे? तेरी दया और करुणा मुझ पर से हट गई हैं।


भला हो कि तू आकाश को फाड़कर उतर आए और पहाड़ तेरे सामने काँप उठे।


हे यहोवा दृष्‍टि कर, और ध्यान से देख कि तू ने यह सब दु:ख किस को दिया है? क्या स्त्रियाँ अपना फल अर्थात् अपनी गोद के बच्‍चों को खा डालें? हे प्रभु, क्या याजक और भविष्यद्वक्‍ता तेरे पवित्रस्थान में घात किए जाएँ?


अपनी नगरी की सब स्त्रियों का हाल देखने पर मेरा दु:ख बढ़ता है।


हे यहोवा, स्मरण कर कि हम पर क्या क्या बीता है; हमारी ओर दृष्‍टि करके हमारी नामधराई को देख!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों