Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




विलापगीत 3:50 - पवित्र बाइबल

50 हे यहोवा, मैं तब तक विलाप करता रहूँगा जब तक तू दृष्टि न करे और हम को देखे! मैं तब तक विलाप ही करता रहूँगा जब तक तू स्वर्ग से हम पर दृष्टि न करे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

50 जब तक यहोवा स्वर्ग से मेरी ओर न देखे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

50 जब तक स्‍वर्ग से प्रभु हम पर दृष्‍टिपात नहीं करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

50 जब तक यहोवा स्वर्ग से मेरी ओर न देखे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

50 जब तक स्वर्ग से याहवेह इस ओर दृष्टिपात न करेंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

50 जब तक यहोवा स्वर्ग से मेरी ओर न देखे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




विलापगीत 3:50
9 क्रॉस रेफरेंस  

हे यहोवा, तू आकाश से नीचे देख। उन बातों को देख जो घट रही हैं! तू हमें अपने महान पवित्र घर से जो आकाश मैं है, नीचे देख। तेरा सुदृढ़ प्रेम हमारे लिये कहाँ है तेरे शक्तिशाली कार्य कहाँ है तेरे हृदय का प्रेम कहाँ है मेरे लिये तेरी कृपा कहाँ है तूने अपना करूण प्रेम मुझसे कहाँ छिपा रखा है


यदि तू आकाश चीर कर धरती पर नीचे उतर आये तो सब कुछ ही बदल जाये। तेरे सामने पर्वत पिघल जाये।


हे यहोवा, मुझ पर दृष्टि कर! देख कौन है वह जिसके साथ तूने ऐसा किया! तू मुझको यह प्रश्न पूछने दे: क्या माँ उन बच्चों को खा जाये जिनको वह जनती है? क्या माँ उन बच्चों को खा जाये जिनको वे पोसती रही है? क्या यहोवा के मन्दिर में याजक और नबियों के प्राणों को लिया जाये?


जब मैं देखा करता हूँ जो कुछ मेरी नगरी की युवतियों के साथ घटा तब मेरे नयन मुझको दु:खी करते हैं।


हे यहोवा, हमारे साथ जो घटा हैं, याद रख। हे यहोवा, हमारे तिरस्कार को देख।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों