ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




विलापगीत 3:34 - सरल हिन्दी बाइबल

पृथ्वी के समस्त बंदियों का दमन,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा को यह बातें नहीं भाती है: उसको नहीं भाता कि कोई व्यक्ति अपने पैरों के तले धरती के सभी बंदियों को कुचल डाले।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पृथ्वी भर के बंधुओं को पांव के तले दलित करना,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

स्‍वामी इन तीन कार्यों को पसन्‍द नहीं करता : पृथ्‍वी के समस्‍त बन्‍दियों को पैरों तले रौंदना;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पृथ्वी भर के बन्दियों को पाँव के तले दलित करना,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पृथ्वी भर के बन्दियों को पाँव के तले दलित करना,

अध्याय देखें



विलापगीत 3:34
12 क्रॉस रेफरेंस  

कि वह बंदियों का कराहना सुनें और उन्हें मुक्त कर दें, जिन्हें मृत्यु दंड दिया गया है.”


याहवेह असहायों की सुनते हैं, उन्हें बंदियों से घृणा नहीं है.


बंदियों का कराहना आप तक पहुंचे; अपने महा सामर्थ्य के द्वारा उनकी रक्षा कीजिए, जो मृत्यु के लिए सौंपे जा चुके हैं.


जिसने पृथ्वी को निर्जन बना दिया, और नगरों को उलट दिया था, जिसने बंदियों को उनके घर लौटने न दिया था?”


और जो बंधुवाई में हैं, ‘उन्हें छुड़ा सके,’ जो अंधकार में हैं, ‘उन्हें कहा जाए कि अपने आपको दिखाओ!’ “रास्ते पर चलते हुए भी उन्हें भोजन मिलेगा, सूखी पहाड़ियों पर भी उन्हें चराई मिलेगी.


“इस्राएल तितर-बितर की हुई भेड़-बकरियां हैं, सिंहों ने उन्हें खदेड़ दिया है. जिसने उसे सर्वप्रथम निगल डाला था, वह है अश्शूर का राजा; जिसने सबसे अंत में उसकी अस्थियां तोड़ दी हैं, वह है बाबेल का राजा नबूकदनेज्ज़र.”


पीड़ा देना उनका सुख नहीं होता न ही मनुष्यों को यातना देना उनका आनंद होता है.


परम प्रधान की उपस्थिति में न्याय-वंचना,