Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




विलापगीत 3:34 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

34 पृथ्वी भर के बन्दियों को पाँव के तले दलित करना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

34 यहोवा को यह बातें नहीं भाती है: उसको नहीं भाता कि कोई व्यक्ति अपने पैरों के तले धरती के सभी बंदियों को कुचल डाले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

34 पृथ्वी भर के बंधुओं को पांव के तले दलित करना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

34 स्‍वामी इन तीन कार्यों को पसन्‍द नहीं करता : पृथ्‍वी के समस्‍त बन्‍दियों को पैरों तले रौंदना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

34 पृथ्वी के समस्त बंदियों का दमन,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

34 पृथ्वी भर के बन्दियों को पाँव के तले दलित करना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




विलापगीत 3:34
12 क्रॉस रेफरेंस  

ताकि बन्दियों का कराहना सुने, और घात होनेवालों के बन्धन खोले;


क्योंकि यहोवा दरिद्रों की ओर कान लगाता, और अपने लोगों को जो बन्दी हैं तुच्छ नहीं जानता।


बन्दियों का कराहना तेरे कान तक पहुँचे; घात होनेवालों को अपने भुजबल के द्वारा बचा।


जो जगत को जंगल बनाता और उसके नगरों को ढा देता था, और अपने बंदियों को घर जाने नहीं देता था?’


और, बन्दियों से कहे, ‘बन्दीगृह से निकल आओ;’ और जो अन्धियारे में हैं उनसे कहे, ‘अपने आप को दिखलाओ।’ वे मार्गों के किनारे किनारे पेट भरने पाएँगे, सब मुण्डे टीलों पर भी उनको चराई मिलेगी।


“इस्राएल भगाई हुई भेड़ है, सिंहों ने उसको भगा दिया है। पहले तो अश्शूर के राजा ने उसको खा डाला, और तब बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर ने उसकी हड्डियों को तोड़ दिया है।


क्योंकि वह मनुष्यों को अपने मन से न तो दबाता है और न दु:ख देता है।


किसी पुरुष का हक़ परमप्रधान के सामने मारना,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों