लैव्यव्यवस्था 13:56 - सरल हिन्दी बाइबल यदि पुरोहित इसकी जांच करे और उसे यह मालूम हो कि धोने के बाद इसकी चमक कम नहीं हुई है, तब पुरोहित उसे उस वस्त्र या चमड़े में से फाड़कर निकाल दे; पवित्र बाइबल “किन्तु यदि याजक उस चमड़े या कपड़े को देखता है कि फफूँदी मुरझा गई है तो याजक को चमड़े या कपड़े के फफूँदी युक्त दाग को चमड़े या कपड़े से फाड़ देना चाहिए। यह महत्वपूर्ण नहीं कि कपड़ा कढ़ा हुआ है या बारीक बुना हुआ है। Hindi Holy Bible और यदि याजक देखे, कि उसके धोने के पश्चात व्याधि की चमक कम हो गई, तो वह उसको वस्त्र के चाहे ताने चाहे बाने में से, वा चमड़े में से फाड़के निकाले; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘किन्तु यदि पुरोहित जांच करके देखता है कि धोने के पश्चात् रोग जैसा दाग हल्का पड़ गया है तो वह वस्त्र, चमड़े अथवा ताना-बाना से दागी भाग को फाड़ देगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर यदि याजक देखे कि उसके धोने के पश्चात् व्याधि की चमक कम हो गई, तो वह उसको वस्त्र के चाहे ताने चाहे बाने में से, या चमड़े में से फाड़के निकाले; नवीन हिंदी बाइबल परंतु यदि याजक देखे कि उसके धोए जाने के बाद फफूंदी का रंग हल्का पड़ गया है, तो वह उसे वस्त्र के ताने-बाने में से, या चमड़े में से फाड़कर निकाल दे। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर यदि याजक देखे, कि उसके धोने के पश्चात् व्याधि की चमक कम हो गई, तो वह उसको वस्त्र के चाहे ताने चाहे बाने में से, या चमड़े में से फाड़कर निकाले; |
जब जिस वस्त्र में संक्रमण पाया गया है और उसको धो लिया गया है, तो पुरोहित इसकी दोबारा जांच करे और यदि इस वस्तु में मौजूद धब्बे में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह फैला भी नहीं है, तो यह अशुद्ध ही माना जाएगा, और आवश्यक है कि तुम अग्नि में इसको जला दे, चाहे यह फफूंद पीछे के भाग में हो अथवा आगे.
किंतु यदि यह चिन्ह वस्त्र, ताने अथवा बाने और चमड़े पर दोबारा उभर आए, तो यह उसमें फैल रहा है. आवश्यक है कि उस संक्रमित वस्तु को आग में जला दिया जाए.