Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 13:56 - पवित्र बाइबल

56 “किन्तु यदि याजक उस चमड़े या कपड़े को देखता है कि फफूँदी मुरझा गई है तो याजक को चमड़े या कपड़े के फफूँदी युक्त दाग को चमड़े या कपड़े से फाड़ देना चाहिए। यह महत्वपूर्ण नहीं कि कपड़ा कढ़ा हुआ है या बारीक बुना हुआ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

56 और यदि याजक देखे, कि उसके धोने के पश्चात व्याधि की चमक कम हो गई, तो वह उसको वस्त्र के चाहे ताने चाहे बाने में से, वा चमड़े में से फाड़के निकाले;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

56 ‘किन्‍तु यदि पुरोहित जांच करके देखता है कि धोने के पश्‍चात् रोग जैसा दाग हल्‍का पड़ गया है तो वह वस्‍त्र, चमड़े अथवा ताना-बाना से दागी भाग को फाड़ देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

56 पर यदि याजक देखे कि उसके धोने के पश्‍चात् व्याधि की चमक कम हो गई, तो वह उसको वस्त्र के चाहे ताने चाहे बाने में से, या चमड़े में से फाड़के निकाले;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

56 परंतु यदि याजक देखे कि उसके धोए जाने के बाद फफूंदी का रंग हल्का पड़ गया है, तो वह उसे वस्‍त्र के ताने-बाने में से, या चमड़े में से फाड़कर निकाल दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

56 यदि पुरोहित इसकी जांच करे और उसे यह मालूम हो कि धोने के बाद इसकी चमक कम नहीं हुई है, तब पुरोहित उसे उस वस्त्र या चमड़े में से फाड़कर निकाल दे;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 13:56
3 क्रॉस रेफरेंस  

उस समय के बाद याजक को फिर देखना चाहिए। यदि फफूँदी ठीक वैसी ही दिखाई देती है तो वह वस्तु अशुद्ध है। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि छूत फैली नहीं है। तुम्हें उस कपड़े या चमड़े को जला देना चाहिए।


किन्तु फफूँदी उस चमड़े या कपड़े पर लौट सकती है। यदि ऐसा होता है तो फफूँदी बढ़ रही है। उस चमड़े या कपड़े को जला देना चाहिए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों