ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यूहन्ना 9:1 - सरल हिन्दी बाइबल

वहां से जाते हुए मार्ग में मसीह येशु को जन्म से अंधा एक व्यक्ति मिला,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जाते हुए उसने जन्म से अंधे एक व्यक्ति को देखा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर जाते हुए उस ने एक मनुष्य को देखा, जो जन्म का अन्धा था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मार्ग में येशु ने एक मनुष्‍य को देखा, जो जन्‍म से अन्‍धा था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जाते हुए उसने एक मनुष्य को देखा जो जन्म से अंधा था।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर जाते हुए यीशु ने एक मनुष्य को देखा, जो जन्म से अंधा था।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर जाते हुए उसने एक मनुष्य को देखा, जो जन्म से अंधा था।

अध्याय देखें



यूहन्ना 9:1
12 क्रॉस रेफरेंस  

तब अंधों की आंखें खोली जायेंगी तथा बहरों के कान खोल दिये जायेंगे.


वहां मार्ग के किनारे दो अंधे व्यक्ति बैठे हुए थे. जब उन्हें यह अहसास हुआ कि येशु वहां से जा रहे हैं, वे पुकार-पुकारकर विनती करने लगे, “प्रभु! दावीद की संतान! हम पर कृपा कीजिए!”


जब येशु वहां से विदा हुए, दो अंधे व्यक्ति यह पुकारते हुए उनके पीछे चलने लगे, “दावीद-पुत्र, हम पर कृपा कीजिए!”


मसीह येशु ने बालक के पिता से पूछा, “यह सब कब से हो रहा है?” “बचपन से,” उसने उत्तर दिया.


वहां बारह वर्ष से लहूस्राव-पीड़ित एक स्त्री थी. उसने अपनी सारी जीविका वैद्यों पर खर्च कर दी थी, पर वह किसी भी इलाज से स्वस्थ न हो पाई थी.


इनमें एक व्यक्ति ऐसा था, जो अड़तीस वर्ष से रोगी था.


यह सुनते ही उन्होंने मसीह येशु का पथराव करने के लिए पत्थर उठा लिए किंतु मसीह येशु उनकी दृष्टि से बचते हुए मंदिर से निकल गए.


जिसे देख उनके शिष्यों ने उनसे पूछा, “रब्बी, किसके पाप के कारण यह व्यक्ति अंधा जन्मा—इसके या इसके माता-पिता के?”


लुस्त्रा नगर में एक व्यक्ति था, जो जन्म से अपंग था और कभी चल फिर ही न सका था.


वहां के निवासियों ने इस जंतु को उनकी बांह से लटका देखा तो आपस में कहने लगे, “सचमुच यह व्यक्ति हत्यारा है. समुद्री बाढ़ से तो यह बच निकला है किंतु न्याय-देवी नहीं चाहती कि यह जीवित रहे.”


उस व्यक्ति की उम्र, जो अद्भुत रूप से स्वस्थ हुआ था, चालीस वर्ष से अधिक थी.


वहां उनकी भेंट ऐनियास नाम के व्यक्ति से हुई, जो आठ वर्ष से लकवे से पीड़ित था.