Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 9:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 मार्ग में येशु ने एक मनुष्‍य को देखा, जो जन्‍म से अन्‍धा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 जाते हुए उसने जन्म से अंधे एक व्यक्ति को देखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 फिर जाते हुए उस ने एक मनुष्य को देखा, जो जन्म का अन्धा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 जाते हुए उसने एक मनुष्य को देखा जो जन्म से अंधा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 फिर जाते हुए यीशु ने एक मनुष्य को देखा, जो जन्म से अंधा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 वहां से जाते हुए मार्ग में मसीह येशु को जन्म से अंधा एक व्यक्ति मिला,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 9:1
12 क्रॉस रेफरेंस  

तब अन्‍धों की आंखें खुल जाएंगी, बहरों को कानों से सुनाई देने लगेगा!


सड़क के किनारे दो अन्‍धे बैठे हुए थे। जब उन्‍होंने यह सुना कि येशु सामने से गुजर रहे हैं, तब वे पुकार-पुकार कर कहने लगे, “हे प्रभु! दाऊद के वंशज! हम पर दया कीजिए”।


येशु वहाँ से आगे बढ़े तो दो अन्‍धे यह पुकारते हुए उनके पीछे हो लिये, “दाऊद के वंशज! हम पर दया कीजिए।”


येशु ने उसके पिता से पूछा, “इसकी ऐसी दशा कब से है?” उसने उत्तर दिया, “बचपन से।


एक स्‍त्री बारह वर्ष से रक्‍तस्राव से पीड़ित थी। वह अपनी सारी जीविका वैद्यों पर खर्च कर चुकी थी, पर कोई भी उसे स्‍वस्‍थ नहीं कर सका था।


वहाँ एक मनुष्‍य था, जो अड़तीस वर्षों से बीमार था।


इस पर लोगों ने येशु को मारने के लिए पत्‍थर उठाये, किन्‍तु वह छिपकर मन्‍दिर से निकल गये।


उनके शिष्‍यों ने उनसे पूछा, “गुरुजी! किसने पाप किया था, इसने अथवा इसके माता-पिता ने, कि यह अन्‍धा जन्‍मा है?”


लुस्‍त्रा नगर में एक ऐसा व्यक्‍ति बैठा हुआ था, जिसके पैरों में शक्‍ति नहीं थी। वह जन्‍म से ही लँगड़ा था और कभी चल-फिर नहीं सका था।


द्वीप के निवासी उनके हाथ में साँप लिपटा देख कर आपस में कहने लगे, “निश्‍चय ही यह व्यक्‍ति हत्‍यारा है। यह समुद्र से तो बच गया है, किन्‍तु ईश्‍वरीय न्‍याय ने इसे जीवित नहीं रहने दिया।”


जिस मनुष्‍य को उस आश्‍चर्य कर्म द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य-लाभ हुआ था, उसकी उम्र चालीस वर्ष से अधिक थी।


वहाँ उन्‍हें एनियास नामक व्यक्‍ति मिला, जो लकवा रोग से पीड़ित था और आठ वर्षों से रोग-शैया पर पड़ा हुआ था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों