Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 9:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 फिर जाते हुए उसने एक मनुष्य को देखा, जो जन्म से अंधा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 जाते हुए उसने जन्म से अंधे एक व्यक्ति को देखा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 फिर जाते हुए उस ने एक मनुष्य को देखा, जो जन्म का अन्धा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 मार्ग में येशु ने एक मनुष्‍य को देखा, जो जन्‍म से अन्‍धा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 जाते हुए उसने एक मनुष्य को देखा जो जन्म से अंधा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 फिर जाते हुए यीशु ने एक मनुष्य को देखा, जो जन्म से अंधा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 9:1
12 क्रॉस रेफरेंस  

तब अंधों की आँखें खोली जाएँगी और बहरों के कान भी खोले जाएँगे;


और दो अंधे, जो सड़क के किनारे बैठे थे, यह सुनकर कि यीशु जा रहा है, पुकारकर कहने लगे, “हे प्रभु, दाऊद की सन्तान, हम पर दया कर।”


जब यीशु वहाँ से आगे बढ़ा, तो दो अंधे उसके पीछे यह पुकारते हुए चले, “हे दाऊद की सन्तान, हम पर दया कर।”


उसने उसके पिता से पूछा, “इसकी यह दशा कब से है?” और उसने कहा, “बचपन से।


और एक स्त्री ने जिसको बारह वर्ष से लहू बहने का रोग था, और जो अपनी सारी जीविका वैद्यों के पीछे व्यय कर चुकी थी और फिर भी किसी के हाथ से चंगी न हो सकी थी,


वहाँ एक मनुष्य था, जो अड़तीस वर्ष से बीमारी में पड़ा था।


तब उन्होंने उसे मारने के लिये पत्थर उठाए, परन्तु यीशु छिपकर मन्दिर से निकल गया।


और उसके चेलों ने उससे पूछा, “हे रब्बी, किसने पाप किया था कि यह अंधा जन्मा, इस मनुष्य ने, या उसके माता पिता ने?”


लुस्त्रा में एक मनुष्य बैठा था, जो पाँवों का निर्बल था। वह जन्म ही से लँगड़ा था, और कभी न चला था।


जब उन निवासियों ने साँप को उसके हाथ में लटके हुए देखा, तो आपस में कहा, “सचमुच यह मनुष्य हत्यारा है, कि यद्यपि समुद्र से बच गया, तो भी न्याय ने जीवित रहने न दिया।”


क्योंकि वह मनुष्य, जिस पर यह चंगा करने का चिन्ह दिखाया गया था, चालीस वर्ष से अधिक आयु का था।


वहाँ उसे ऐनियास नामक लकवे का मारा हुआ एक मनुष्य मिला, जो आठ वर्ष से खाट पर पड़ा था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों