प्रभु येशु और उनके शिष्य यात्रा करते हुए एक गांव में पहुंचे, जहां मार्था नामक एक स्त्री ने उन्हें अपने घर में आमंत्रित किया.
यूहन्ना 11:5 - सरल हिन्दी बाइबल मार्था, उसकी बहन मरियम और लाज़रॉस मसीह येशु के प्रियजन थे. पवित्र बाइबल यीशु, मारथा, उसकी बहन और लाज़र को प्यार करता था। Hindi Holy Bible और यीशु मारथा और उस की बहन और लाजर से प्रेम रखता था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु मार्था, उसकी बहिन मरियम और लाजर से प्रेम करते थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यीशु मार्था और उसकी बहिन और लाज़र से प्रेम रखता था। नवीन हिंदी बाइबल यीशु, मार्था और उसकी बहन और लाज़र से प्रेम रखता था। इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यीशु मार्था और उसकी बहन और लाज़र से प्रेम रखता था। |
प्रभु येशु और उनके शिष्य यात्रा करते हुए एक गांव में पहुंचे, जहां मार्था नामक एक स्त्री ने उन्हें अपने घर में आमंत्रित किया.
किंतु मार्था विभिन्न तैयारियों में उलझी रही. वह प्रभु येशु के पास आई और उनसे प्रश्न किया, “प्रभु, क्या आपको इसका लेश मात्र भी ध्यान नहीं कि मेरी बहन ने अतिथि-सत्कार का सारा बोझ मुझ अकेली पर ही छोड़ दिया है? आप उससे कहें कि वह मेरी सहायता करे.”
लाज़रॉस नामक व्यक्ति बीमार था, जो मरियम तथा उसकी बहन मार्था के गांव बैथनियाह का निवासी था.
उसकी बीमारी के विषय में मालूम होने पर भी मसीह येशु वहीं दो दिन और ठहरे रहे, जहां वह थे.
शिष्यों ने उनसे प्रश्न किया, “रब्बी, अभी तो यहूदी अगुए पथराव द्वारा आपकी हत्या करना चाह रहे थे, फिर भी आप वहां जाना चाहते हैं?”
पिता स्वयं तुमसे प्रेम करते हैं क्योंकि तुमने मुझसे प्रेम किया और यह विश्वास किया है कि मैं परमेश्वर से आया हुआ हूं.
मैंने आपको उन पर प्रकट किया है, और प्रकट करता रहूंगा कि जिस प्रेम से आपने मुझसे प्रेम किया है, वही प्रेम उनमें बस जाए और मैं उनमें.”