Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यूहन्ना 11:5 - पवित्र बाइबल

5 यीशु, मारथा, उसकी बहन और लाज़र को प्यार करता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 और यीशु मारथा और उस की बहन और लाजर से प्रेम रखता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 येशु मार्था, उसकी बहिन मरियम और लाजर से प्रेम करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 यीशु मार्था और उसकी बहिन और लाज़र से प्रेम रखता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 यीशु, मार्था और उसकी बहन और लाज़र से प्रेम रखता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 मार्था, उसकी बहन मरियम और लाज़रॉस मसीह येशु के प्रियजन थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 11:5
11 क्रॉस रेफरेंस  

न केवल मैंने तेरे नाम का उन्हें बोध कराया है बल्कि मैं इसका बोध कराता भी रहूँगा ताकि वह प्रेम जो तूने मुझ पर दर्शाया है उनमें भी हो। और मैं भी उनमें रहूँ।”


परम पिता स्वयं तुम्हें प्यार करता है क्योंकि तुमने मुझे प्यार किया है। और यह माना है कि मैं परम पिता से आया हूँ।


इस पर यहूदी कहने लगे, “देखो! यह लाज़र को कितना प्यार करता है।”


इस पर उसके अनुयायियों ने उससे कहा, “हे रब्बी, कुछ ही दिन पहले यहूदी नेता तुझ पर पथराव करने का यत्न कर रहे थे और तू फिर वहीं जा रहा है।”


जब यीशु और उसके शिष्य अपनी राह चले जा रहे थे तो यीशु एक गाँव में पहुँचा। एक स्त्री ने, जिसका नाम मार्था था, उदारता के साथ उसका स्वागत सत्कार किया।


उधर तरह तरह की तैयारियों में लगी मार्था व्याकुल होकर यीशु के पास आयी और बोली, “हे प्रभु, क्या तुझे चिंता नहीं है कि मेरी बहन ने सारा काम बस मुझ ही पर डाल दिया है? इसलिए उससे मेरी सहायता करने को कह।”


प्रभु ने उसे उत्तर दिया, “मार्था, हे मार्था, तू बहुत सी बातों के लिये चिंतित और व्याकुल रहती है।


बैतनिय्याह का लाज़र नाम का एक व्यक्ति बीमार था। यह वह नगर था जहाँ मरियम और उसकी बहन मारथा रहती थीं।


इन बहनों ने यीशु के पास समाचार भेजा, “हे प्रभु, जिसे तू प्यार करता है, वह बीमार है।”


इसलिए जब उसने सुना कि लाज़र बीमार हो गया है तो जहाँ वह ठहरा था, दो दिन और रुका।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों