Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 11:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 येशु मार्था, उसकी बहिन मरियम और लाजर से प्रेम करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 यीशु, मारथा, उसकी बहन और लाज़र को प्यार करता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 और यीशु मारथा और उस की बहन और लाजर से प्रेम रखता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 यीशु मार्था और उसकी बहिन और लाज़र से प्रेम रखता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 यीशु, मार्था और उसकी बहन और लाज़र से प्रेम रखता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 मार्था, उसकी बहन मरियम और लाज़रॉस मसीह येशु के प्रियजन थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 11:5
11 क्रॉस रेफरेंस  

येशु और उनके शिष्‍य यात्रा कर रहे थे। तब येशु एक गाँव में आए। वहाँ मार्था नामक एक महिला ने अपने यहाँ उनका स्‍वागत किया।


परन्‍तु मार्था सेवा-सत्‍कार के अनेक कार्यों में उलझी हुई थी। उसने सामने आकर कहा, “प्रभु! आपको कुछ भी चिन्‍ता नहीं कि मेरी बहिन ने सेवा-सत्‍कार का पूरा भार मुझ अकेली पर ही छोड़ दिया है? उस से कहिए कि वह मेरी सहायता करे।”


प्रभु ने उसे उत्तर दिया, “मार्था! मार्था! तुम बहुत-सी बातों के विषय में चिन्‍तित और परेशान हो;


लाजर नामक एक व्यक्‍ति बीमार पड़ गया। वह मरियम और उसकी बहिन मार्था के गाँव बेतनियाह का निवासी था।


दोनों बहिनों ने येशु को समाचार भेजा, “प्रभु! देखिए, जिसे आप प्‍यार करते हैं, वह बीमार है।”


इस पर लोगों ने कहा, देखो! यह उसे कितना प्‍यार करते थे”;


यह सुन कर कि लाजर बीमार है, वह जहाँ थे, वहाँ और दो दिन ठहर गये;


शिष्‍य बोले, “गुरुवर! कुछ ही दिन पहले वहाँ के लोग आप को पत्‍थरों से मार डालना चाहते थे और आप फिर वहीं जा रहे हैं?”


पिता तो स्‍वयं तुम्‍हें प्‍यार करता है, क्‍योंकि तुम मुझे प्‍यार करते हो, और तुम ने यह विश्‍वास किया है कि मैं परमेश्‍वर से आया हूँ।


मैंने उन्‍हें तेरा नाम बताया है और बताता रहूँगा, जिससे तूने जो प्रेम मुझे दिया, वह प्रेम उनमें बना रहे और मैं भी उन में बना रहूँ।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों