ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 48:4 - सरल हिन्दी बाइबल

मोआब भंग हो चुका है; उसके बालक पीड़ा में विलाप कर रहे हैं.

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मोआब नष्ट किया जाएगा। उसके छोटे बच्चे सहायता की पुकार करेंगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मोआब का सत्यानाश हो रहा है; उसके नन्हे बच्चों की चिल्लाहट सुन पड़ी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मोआब नष्‍ट हो गया। सोअर नगर तक उसकी चीत्‍कार सुनाई दे रही है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मोआब का सत्यानाश हो रहा है; उसके नन्हे बच्‍चों की चिल्‍लाहट सुन पड़ी।

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मोआब का सत्यानाश हो रहा है; उसके नन्हें बच्चों की चिल्लाहट सुन पड़ी।

अध्याय देखें



यिर्मयाह 48:4
6 क्रॉस रेफरेंस  

इन चिट्ठियों के द्वारा राजा ने उन यहूदियों को, जो साम्राज्य के हर एक नगर में रहते थे, यह अनुमति प्रदान कर दी थी, कि वे एकत्र होकर अपने प्राणों की रक्षा के उपक्रम में किसी भी समुदाय वा राज्य की सशस्त्र सेना को, जो उन पर, उनकी स्त्रियों तथा बालकों पर आक्रमण करें, उनको घात और नष्ट करें, एवं उनकी संपत्ति को लूट लें और उनका अस्तित्व ही मिटा दें.


धन्य होगा वह पुरुष, जो तेरे शिशुओं को उठाकर चट्टान पर पटक देगा.


उस संदेशवाहक की नियति वही हो जो उन नगरों की हुई थी, जिन्हें याहवेह ने निर्ममता से नष्ट कर दिया था. उसे प्रातःकाल से ही पीड़ा की कराहट सुनाई देने लगी, तथा दोपहर में युद्ध की चेतावनी की वाणी.


होरोनयिम से विलाप सुनाई पड़ रहा है, विनाश और पूरा विध्वंस.


वे लूहीत की चढ़ाई पर, सदा रोते हुए चढ़ते जाएंगे; क्योंकि उन्होंने होरोनयिम की ढाल पर विनाश का विलाप सुन लिया है.