यिर्मयाह 48:4 - पवित्र बाइबल4 मोआब नष्ट किया जाएगा। उसके छोटे बच्चे सहायता की पुकार करेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 मोआब का सत्यानाश हो रहा है; उसके नन्हे बच्चों की चिल्लाहट सुन पड़ी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 मोआब नष्ट हो गया। सोअर नगर तक उसकी चीत्कार सुनाई दे रही है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 मोआब का सत्यानाश हो रहा है; उसके नन्हे बच्चों की चिल्लाहट सुन पड़ी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 मोआब भंग हो चुका है; उसके बालक पीड़ा में विलाप कर रहे हैं. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 मोआब का सत्यानाश हो रहा है; उसके नन्हें बच्चों की चिल्लाहट सुन पड़ी। अध्याय देखें |
उन पत्रों पर राजा के ये आदेश लिखे थे: यहूदियों को हर नगर में आपस में एक जुट होकर अपनी रक्षा करने का अधिकार है। उन्हें अधिकार है कि वे किसी भी प्रांत और समूह के लोगों की ऐसी किसी भी सेना को छिन्न—भिन्न कर दें, मार डालें अथवा पूरी तरह नष्ट कर दें जो उन पर, उनकी स्त्रियों पर, और उनके बच्चों पर आक्रमण कर रही हो। यहूदियों को अधिकार है कि वे अपने शत्रुओं की सम्पत्ति को ले लें और उसे नष्ट कर डालें।