Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यिर्मयाह 48:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 मोआब नष्‍ट हो गया। सोअर नगर तक उसकी चीत्‍कार सुनाई दे रही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 मोआब नष्ट किया जाएगा। उसके छोटे बच्चे सहायता की पुकार करेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 मोआब का सत्यानाश हो रहा है; उसके नन्हे बच्चों की चिल्लाहट सुन पड़ी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 मोआब का सत्यानाश हो रहा है; उसके नन्हे बच्‍चों की चिल्‍लाहट सुन पड़ी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 मोआब भंग हो चुका है; उसके बालक पीड़ा में विलाप कर रहे हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 मोआब का सत्यानाश हो रहा है; उसके नन्हें बच्चों की चिल्लाहट सुन पड़ी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यिर्मयाह 48:4
6 क्रॉस रेफरेंस  

इन पत्रों के द्वारा सम्राट ने सब नगरों में रहने वाले यहूदियों को यह अनुमति दी कि वे अपने प्राणों की रक्षा के लिए परस्‍पर एकत्र होकर सुरक्षा-दल बना सकते हैं। यदि कोई जाति अथवा प्रदेश की सशस्‍त्र-सेना उन पर आक्रमण करेगी तो वे बच्‍चों और स्‍त्रियों सहित उनको नष्‍ट कर सकते हैं, उनका वध और सर्वनाश कर सकते हैं, और उनकी धन-सम्‍पत्ति लूट सकते हैं।


वह मनुष्‍य धन्‍य होगा, जो तेरे शिशुओं को पकड़ कर चट्टान पर पटक देगा!


मेरे जन्‍म की खबर लानेवाला मनुष्‍य सदोम और गमोरा नगरों की तरह मिट जाए जिनको प्रभु ने कठोरता से उलट-पुलट दिया था। वह हर क्षण तनाव का जीवन जीए; वह सबेरे चीख-पुकार सुने; दोपहर को उसके कानों में युद्ध की ध्‍वनि पड़े।


‘सुनो, होरोनइम से चिल्‍लाहट का शब्‍द आ रहा है : विध्‍वंस! महा विध्‍वंस!


शरणार्थी रोते हुए लूहीत के चढ़ाव पर चढ़ रहे हैं; क्‍योंकि उन्‍होंने होरनइम की ढाल पर विनाश की चीत्‍कार सुनी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों